ETV Bharat / state

जोधपुरः टिड्डी दल ने बरपाया कहर, किसानों की फसलें चौपट

जोधपुर के बालेसर उपखंड में टिड्डी दल के हमले से किसानों की फसलें चौपट हो गई है. वहीं सूचना पर प्रशासन द्वारा कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया गया लेकिन टिड्डीयों पर इसका कोई असर नहीं हुआ.

author img

By

Published : Jan 31, 2020, 11:43 PM IST

jodhpur news, rajasthan news, फसलें की चौपट, किसानों की फसलें, टिड्डी दल ने बरपाया कहर
टिड्डी दल का कहर

बालेसर (जोधपुर). जिले के बालेसर उपखंड के केतू हामा, बाबा की निम्बड़ी मेहताबगढ़ रावत सिंह की ढाणियां, खिवजी ढाणियां मोकमगढ़, रामदेव नगर, हटेसिंह नगर, रोजडा़ धोरा, भगतगढ़, सबलगढ़ कुई इंदा, कुई जोधा सहित आसपास के गांवों में भारी तादाद में टिड्डी दल ने किसानों के खेतों में फिर हमला करते हुऐ कहर बरपाया है. साथ ही टिड्डी दल के हमले से फसलें पूरी तरह से चौपट हो गई है.

टिड्डी दल ने बरपाया कहर

बालेसर उपखंड में शुक्रवार को हुए टिड्डियों के हमलें के बाद टिड्डीयों को नियंत्रण में करने के लिए प्रशासन की तरफ से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के साथ अन्य निजी वाहनों से कीटनाशक दवाइयों का छि़ड़काव किया गया. फिर भी टीड्डी दल पर नियंत्रण नहीं हो पाया. वहीं एक साथ इतने टिडडी दलों को देखकर किसानो के होश फाख्ता हो गए.

पढ़ेंः राजस्थान में 40 आईपीएस अधिकारियों के तबादले

बालेसर में पिछले 5 दिनों से किसानों के खेतों पर टिड्डी दल का जमावाड़ा है, जिससे किसानों की फसलें बबार्द हो हो गयी है. केतू हामा निवासी रेवत राम मेघवाल के खेत में खड़ी करीब पन्द्रह बीघा में बोई जीरे की फसल को टीड्डी दल ने देखते ही देखते बर्बाद कर दिया. किसान अपने खेतों मे लगातार ढोल-थाली बजाकर उन्हें उडा़ने का प्रयास कर रहे है. वहीं सूचना पर प्रशासन द्वारा कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया गया लेकिन टिड्डीयों पर इसका कोई असर नहीं हुआ.

मुआजवा दिलाने की मागं-

वहीं पिछले कई दिनों से लगातार टिड्डी दल के हमले से नष्ट हुई फसल से प्रभावित किसानों ने बालेसर उपखंड और तहसील कार्यालय के आगे एकत्रित होकर उपखंड अधिकारी महावीरसिंह जोधा और तहसीलदार आईदान पंवार से मुआजवा दिलवाने की गुहार लगवायी है. साथ ही सीएम के नाम ज्ञापन भी सौंपा है.

बालेसर (जोधपुर). जिले के बालेसर उपखंड के केतू हामा, बाबा की निम्बड़ी मेहताबगढ़ रावत सिंह की ढाणियां, खिवजी ढाणियां मोकमगढ़, रामदेव नगर, हटेसिंह नगर, रोजडा़ धोरा, भगतगढ़, सबलगढ़ कुई इंदा, कुई जोधा सहित आसपास के गांवों में भारी तादाद में टिड्डी दल ने किसानों के खेतों में फिर हमला करते हुऐ कहर बरपाया है. साथ ही टिड्डी दल के हमले से फसलें पूरी तरह से चौपट हो गई है.

टिड्डी दल ने बरपाया कहर

बालेसर उपखंड में शुक्रवार को हुए टिड्डियों के हमलें के बाद टिड्डीयों को नियंत्रण में करने के लिए प्रशासन की तरफ से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के साथ अन्य निजी वाहनों से कीटनाशक दवाइयों का छि़ड़काव किया गया. फिर भी टीड्डी दल पर नियंत्रण नहीं हो पाया. वहीं एक साथ इतने टिडडी दलों को देखकर किसानो के होश फाख्ता हो गए.

पढ़ेंः राजस्थान में 40 आईपीएस अधिकारियों के तबादले

बालेसर में पिछले 5 दिनों से किसानों के खेतों पर टिड्डी दल का जमावाड़ा है, जिससे किसानों की फसलें बबार्द हो हो गयी है. केतू हामा निवासी रेवत राम मेघवाल के खेत में खड़ी करीब पन्द्रह बीघा में बोई जीरे की फसल को टीड्डी दल ने देखते ही देखते बर्बाद कर दिया. किसान अपने खेतों मे लगातार ढोल-थाली बजाकर उन्हें उडा़ने का प्रयास कर रहे है. वहीं सूचना पर प्रशासन द्वारा कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया गया लेकिन टिड्डीयों पर इसका कोई असर नहीं हुआ.

मुआजवा दिलाने की मागं-

वहीं पिछले कई दिनों से लगातार टिड्डी दल के हमले से नष्ट हुई फसल से प्रभावित किसानों ने बालेसर उपखंड और तहसील कार्यालय के आगे एकत्रित होकर उपखंड अधिकारी महावीरसिंह जोधा और तहसीलदार आईदान पंवार से मुआजवा दिलवाने की गुहार लगवायी है. साथ ही सीएम के नाम ज्ञापन भी सौंपा है.

Intro:बालेसर(जोधपुर)_जोधपुर जिले के बालेसर उपखंड क्षेत्र के केतू हामा,बाबा की निम्बडी़ मेहताबगढ रावतसिंह की ढाणियां,खिवजी ढाणियां मोकमगढ,रामदेव नगर,हटेसिहनगर,रोजडा़ धोरा,भगतगढ,सबलगढ कुई इंदा, कुई जोधा,सहित आसपास के गांवों में भारी तादाद में टीडी दल ने किसानों के खेतों में फिर हमला करते हुऐ कहर बरपाया एंव हमला कर दिया एंव फसले चौपट कर दी । एक साथ में इतने टिडडी दलों को देखकर किसानो के होश फाख्ता हो गये।Body:वीओ-----बालेसर उपखंड क्षेत्र में शुक्रवार को हुऐ टिडडियों के हमलें के बाद टिड्डीयो को नियंत्रण मे करने के लिए प्रशासन की तरफ से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के साथ अन्य निजी वाहनों से टीड्डी नियंत्रण के लिए अल सुबह से कीटनाशक दवाइयों का छिङकाव किया गया। फिर भी टीड्डी दल पर नियंत्रण के बाहर हो गया । बालेसर क्षेत्र में पिछले 5 दिनों से किसानों के खेतों पर टिड्डी दल किसानों की फसलें बबार्द हो हो गयी हैँ। केतू हामा निवासी रेवत राम मेघवाल के खेत में खड़ी करीब पन्द्रह बीघा मे बोई जीरे की फसल को टीड्डी दल ने देखते ही देखते अपनी आंखों के सामने बर्बाद कर दिया। क्षेत्र किसान अपने खेतो मे कल से लगातार ढोल थाली बजाकर उडा़ने का कर प्रयास कर रहे है। सूचना पर प्रशासन द्वारा कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव किया गया लेकिन टिड्डीयो पर उसका कोई असर नहीं हुआ।
मुआजवा दिलाने की मागं ------ वही बालेसर उपखंड क्षेत्र में पिछले कई दिनों से लगातार टिडडी दल के हमले से नष्ट हुई फसल से प्रभावित किसानों ने बालेसर उपखंड एंव तहसील कार्यालय के आगे एकत्रित होकर उपखंड अधिकारी महावीरसिंह जोधा एंव तहसीलदार अाईदान पंवार से मुआजवा दिलवाने की गुहार लगवायी एंव सीएम के नाम से ज्ञापन सौंपा।

बाईट---01 किसान भंवर सिंह राठौड़
बाईट----02 कृषि पर्यवेक्षक रमेश कुमार चामूConclusion:11
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.