ETV Bharat / state

जोधपुरः लूणी कस्बे के आसपास दर्जन भर गांवों में टीड्डी दल ने दी दस्तक - जोधपुर लूणी खबर

जोधपुर के लूणी इलाके में सोमवार को फसलों को नुकसान पहुंचाने वाला टिड्डी दल पहुंच गया. जिसको लेकर इलाके के किसानों ने अपने स्तर पर फसलों को टिड्डियों से बचाने के प्रयास किए.

लूणी कस्बे में टीड्डी, locust in luni area
लूणी कस्बे में टीड्डी
author img

By

Published : Jan 6, 2020, 11:21 PM IST

जोधपुर. पाकिस्तान से आया टिड्डी दल करीब 300 किलोमीटर की उड़ान तय कर सोमवार को लूणी के कई गांवों तक पहुंच गया है. जिससे क्षेत्र के किसानों की चिंता बढ़ गई है. प्रभावित होने वाले गांवों में पिपरली, रोहिचा खुर्द, बड़लिया, शुभदंड, सहित कई गांव शामिल हैं.

लूणी कस्बे के आसपास दर्जन भर गांवो में टीड्डी दल ने दी दस्तक

गौरतलब है कि पिछले करीब एक माह से राज्य के कई गांवों के किसानों की चिंता का कारण बना टिड्डी दल प्रतिदिन पूर्व दिशा की तरफ बढ़ रहा है. सोमवार शाम को लूणी कस्बे के किसानों ने अपने स्तर पर टिड्डियों को भगाने का प्रयास शुरू कर दिया है. किसानों ने ढोल- थालियां बजाकर और पुराने टायर और लकड़ी जलाकर धुंआ करके टिड्डियों को दूर रखने का प्रयास किया.

पढ़ें: अलवर: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

लूणी एसडीएम गोपाल परिहार ने बताया कि प्रशासन की ओर से व्यवस्था करके टिड्डियों को भगाने का प्रयास किया जा रहा है. जिसमें दवा छिड़काव कर भारी मात्रा में टिड्डियों पर काबू पाया जा रहा है. वहीं किसानों ने बताया कि रबी की फसल, गेहूं की फसल, जीरा की फसल सहित अन्य फसलों को टिड्डियों के हमले से बचाने के लिए हमारे स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं.

जोधपुर. पाकिस्तान से आया टिड्डी दल करीब 300 किलोमीटर की उड़ान तय कर सोमवार को लूणी के कई गांवों तक पहुंच गया है. जिससे क्षेत्र के किसानों की चिंता बढ़ गई है. प्रभावित होने वाले गांवों में पिपरली, रोहिचा खुर्द, बड़लिया, शुभदंड, सहित कई गांव शामिल हैं.

लूणी कस्बे के आसपास दर्जन भर गांवो में टीड्डी दल ने दी दस्तक

गौरतलब है कि पिछले करीब एक माह से राज्य के कई गांवों के किसानों की चिंता का कारण बना टिड्डी दल प्रतिदिन पूर्व दिशा की तरफ बढ़ रहा है. सोमवार शाम को लूणी कस्बे के किसानों ने अपने स्तर पर टिड्डियों को भगाने का प्रयास शुरू कर दिया है. किसानों ने ढोल- थालियां बजाकर और पुराने टायर और लकड़ी जलाकर धुंआ करके टिड्डियों को दूर रखने का प्रयास किया.

पढ़ें: अलवर: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

लूणी एसडीएम गोपाल परिहार ने बताया कि प्रशासन की ओर से व्यवस्था करके टिड्डियों को भगाने का प्रयास किया जा रहा है. जिसमें दवा छिड़काव कर भारी मात्रा में टिड्डियों पर काबू पाया जा रहा है. वहीं किसानों ने बताया कि रबी की फसल, गेहूं की फसल, जीरा की फसल सहित अन्य फसलों को टिड्डियों के हमले से बचाने के लिए हमारे स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं.

Intro:पाकिस्तान से आया टिड्डी दल करीब 300 किलोमीटर की उड़ान तय कर सोमवार को जोधपुर जिले के लूणी कस्बे में पिपरली, रोहिचा खुर्द, बड़लिया, शुभदंड, सहित दर्जन भर गांवों में टिड्डी दल ने पड़ाव डाल दिया है ! Body:रोज करीब 10 से 15 किलोमीटर तक उड़ान भरने वाले फसलों के साथ वनस्पति जगत का दुश्मन जीव का झुंड बनाकर सोमवार तक लूणी कस्बे में आने के साथ किसानों की चिंता बढ़ गई है ! गौरतलब है कि पिछले करीब एक माह से देश की पश्चिमी दशहत का कारण बना टिड्डी दल प्रतिदिन पूर्व दिशा की तरफ बढ़ रहा है ! लेकिन इस जीव को आगे बढ़ने से रोकने को लेकर न तो राज्य सरकार गंभीर की और न ही केंद्र सरकार और ध्यान दिया ! सोमवार शाम को लूणी कस्बे के आसपास पहुंचने पर किसानों ने अपने स्तर पर टीडियो को भगाने का प्रयास शुरू कर दिया है साथ ही किसानों ने अपने साथ ढोल थालियां बजाकर साथ में पुराने टायर व लकड़ी जलाकर धुंआ करने का प्रबंधन किया ! साथ ही खेतों में खड़ी रबी की फसलों के साथ पेड़ पौधों पर भी लाखों की संख्या में बैठकर चट करने लगा तो किसानों ने अपने खेतों में थालियां बजाकर ,ट्रैक्टर दौड़ाकर , तथा घास एवं लकड़ियां जलाकर धुंआ कर टीडियो को उड़ाने का प्रयास किया जा रहा है काफी तादाद में टीडियों ने डेरा डाल दिया ! लूणी एसडीएम गोपाल परिहार ने बताया कि प्रशासन की ओर से पूरी तरह से व्यवस्था करके टीडियो को भगाने का प्रयास किया जा रहा है है जिसमें दवा छिड़काव कर भारी मात्रा में टीडियो पर काबू पाया जा रहा है किसानों ने बताया कि रबी की फसल व विशेष रूप से गेहूं व जीरा की फसल सहित अन्य फसलों को की टिडी के हमले से बचाने के लिए हमारे स्तर पर पूरी तरह से व्यवस्था शुरू कर दी गई है !
बाईट/ गोपाल परिहार लूणी एसडीएमConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.