फलोदी (जोधपुर). उपखंड के फलोदी बाजार में एक बार फिर लापरवाही की तस्वीरें सामने आई हैं. यहां लोग लॉकडाउन को दरकिनार कर सड़कों पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते दिखे. फलोदी बस स्टैंड सहित कई स्थानों पर सब्जी बाजार लगने से सब्जी, कपड़े और किराने की दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ दिखी. इसी दौरान भीड़ में शामिल बहुत से लोगों ने तो मास्क तक नहीं लगा रखा था.
बता दें कि, फलोदी उपखंड प्रशासन ने लाॅकडाउन के दौरान सुबह 10 बजे से 1 बजे के बीच दूध, सब्जी और फल आदि जरूरी चीजें खरीदने की मोहलत दे रखी है. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए सब्जी ठेलों को सीनियर स्कूल ग्राउंड में लगवाया गया था. लेकिन कुछ सब्जी विक्रेताओं ने सब्जी ठेलों का स्थान परिवर्तन कर स्कूल गेट के बाहर सड़क के दोनों तरफ अपना ठेला लगा लिया. जिसके कारण सड़कों पर और ज्यादा भीड़ बढ़ गई.
पढ़ेंः सरकार की लापरवाही के कारण 888 लोग पॉजिटिव आएः राजेंद्र राठौड़
बैंकों में भी उमड़ी भीड़
फलोदी स्थित एसबीआई और बड़ोदा बैंक की शाखाओं पर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं रहा है. बुधवार को बैंक शाखाओं पर खाताधारक सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए दिखाई दिए. बैंक शाखाओं पर लगातार सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. यहां भी लोग नियमों को ताक पर रख शारीरिक दूरी को बनाए रखने के लिए किसी भी तरह का ध्यान नहीं दे रहे हैं और कुछ बिना मास्क लगाए ही बैंक पहुंच रहे हैं. सरकार और प्रशासन के लाख कहने पर भी ये लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा करके ये लोग अपने साथ-साथ दूसरों की जान के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं.