भोपालगढ़ (जोधपुर). जिले के भोपालगढ़ उपखंड के सुरपुरा खुर्द गांव में लाइन दुरुस्त करने के दौरान बिजली का एक पुराना पोल अचानक नीचे गिर गया. इस दौरान उसी बिजली के पोल पर चढ़कर काम करते समय एक लाइनमैन जमीन पर गिर पड़ा और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे डिस्कॉम के अन्य कार्मिक स्थानीय राजकीय अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने प्राथिमक उपचार के बाद उसे जोधपुर रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
बता दें कि स्थानीय पुलिस के अनुसार डिस्कॉम के भोपालगढ़ कनिष्ठ अभियंता ललित मेघवाल ने बताया कि सुरपुरा खुर्द गांव में विद्युत लाइनों को दुरुस्त करने का काम चल रहा था. इस दौरान डिस्कॉम का एक लाइनमैन क्षेत्र के बागोरिया निवासी हरदेवराम जाट लाइन दुरुस्त करने के लिए एक विद्युत पोल पर चढ़कर विद्युत लाइन ठीक कर रहा था.
पढ़ेंः जोधपुर: भोपालगढ़ में मतदाता सूची नवीनीकरण के लिए विशेष शिविर का हुआ आयोजन
वहीं वर्षों पुराना यह विद्युत पोल टूटकर नीचे गिर गया और लाइनमैन भी पोल के साथ नीचे गिर गया. इससे लाइनमैन के दोनों पैरों में फैक्चर हो गया. इस दौरान वहां काम कर रहे डिस्कॉम के अन्य कार्मिकों ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उसे भोपालगढ़ के राजकीय अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उसका प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर के एमडीएम अस्पताल रेफर किया, लेकिन इलाज के दौरान ही लाइनमैन की मौत हो गई.