ETV Bharat / state

जोधपुर: पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम ने ली करवट, तेज हवा के साथ हल्की बारिश - Rain in the osian

जोधपुर के ओसियां में पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में परिवर्तन देखने को मिला. बुधवार सुबह 5 बजे अचानक क्षेत्र में बारिश शुरू हो गई, जो धीरे-धीरे काफी देर तक होती रही. वहीं, खेतों में खड़ी गेहूं, चने, सरसों की फसलों के लिए यह बारिश वरदान साबित हो रही है.

ओसियां में बारिश, Rain in the osian
ओसियां में मौसम ने ली करवट
author img

By

Published : Jan 15, 2020, 9:57 AM IST

ओसियां (जोधपुर). पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम ने अचानक पलटी मार ली है. सुबह पांच बजे से ही आसमान में घने बादल छाने लगे. जिसके बाद तेज हवाओं के साथ क्षेत्र में अचानक बारिश का दौर शरू हो गया. बारिश से कस्बे के नदी-नाले भर गए. यही नहीं कुछ पानी सड़कों और गलियों में भी फैल गया. जिससे राहगीरों और दुपहिया वाहन चालकों को बारिश से हुए कीचड़ से परेशानी का सामना करना पड़ा.

जोधपुर के ओसियां में मौसम ने ली करवट

कस्बे के रेलवे स्टेशन और चाडी चौराहे की सड़कों पर पानी जमा हो गया. एक तरफ यह बारिश टिड्डी हमले से निराश किसानों के लिए राहत लेकर आई है. वहीं बारिश से किसानों को सिंचाई खर्च बचाने में मदद भी मिलेगी. इसके अलावा मावठ से पाला पड़ने की संभावना भी कम है, जिससे खेतों में खड़ी फसलों को जीवनदान मिला है.

पढ़ें- पतंगबाजी के दौरान सतीश पूनिया ने पायलट पर कसा तंज...कहा- वो हवाई हैं और हम धरातलीय लोग हैं

सबसे ज्यादा फायदा इस समय गेहूं की फसल को होगा. खरीफ की फसलों में भी बढ़ावा होगा. इसी के साथ खेतोंं में खड़ी गेहूं, चने, रायड़ा, सरसों और लहसून की फसलों को भी फायदा होगा, जिससे उत्पादन बढे़गा.

ओसियां (जोधपुर). पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम ने अचानक पलटी मार ली है. सुबह पांच बजे से ही आसमान में घने बादल छाने लगे. जिसके बाद तेज हवाओं के साथ क्षेत्र में अचानक बारिश का दौर शरू हो गया. बारिश से कस्बे के नदी-नाले भर गए. यही नहीं कुछ पानी सड़कों और गलियों में भी फैल गया. जिससे राहगीरों और दुपहिया वाहन चालकों को बारिश से हुए कीचड़ से परेशानी का सामना करना पड़ा.

जोधपुर के ओसियां में मौसम ने ली करवट

कस्बे के रेलवे स्टेशन और चाडी चौराहे की सड़कों पर पानी जमा हो गया. एक तरफ यह बारिश टिड्डी हमले से निराश किसानों के लिए राहत लेकर आई है. वहीं बारिश से किसानों को सिंचाई खर्च बचाने में मदद भी मिलेगी. इसके अलावा मावठ से पाला पड़ने की संभावना भी कम है, जिससे खेतों में खड़ी फसलों को जीवनदान मिला है.

पढ़ें- पतंगबाजी के दौरान सतीश पूनिया ने पायलट पर कसा तंज...कहा- वो हवाई हैं और हम धरातलीय लोग हैं

सबसे ज्यादा फायदा इस समय गेहूं की फसल को होगा. खरीफ की फसलों में भी बढ़ावा होगा. इसी के साथ खेतोंं में खड़ी गेहूं, चने, रायड़ा, सरसों और लहसून की फसलों को भी फायदा होगा, जिससे उत्पादन बढे़गा.

Intro:हेडिंग : पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम ने खाई पलटी,क्षेत्र में तेज हवा के साथ हुयी बारिश।

जोधपुर के ओसियां में पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम ने खाई पलटी, सुबह जल्दी आसमान में घने बादलों के छाने व तेज हवाओं के साथ अचानक बारिश का दौर हुआ शरू।क्षेत्र के गांवों में खेतों में खड़ी गेहूं, चने,सरसों कि फसलों के लिये यह बारिश वरदान साबित, किसानों के चेहरे पर छायी खुशी कि लहर।
Body:ओसियां , (जोधपुर) : पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम ने आचानक पलटी मार ली।सुबह जल्दी पांच बजे आसमान में घने बादल छाने लगे,तभी चमकती बिजली ओर तेज हवाओं के साथ क्षेत्र में अचानक बारिश का दौर शरू हुआ,जो बीच बीच में रूक रूक कर जारी था।वही बारिश से कस्बे के नदी नाले फूल भर गये ,यहां तक कि कुछ पानी सड़कों व गलियों में फैल गया,जिससे पैदल राहगीरों व दुपहिया वाहन चालकों को बारिश से हुये कीचड़ से भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।वही कस्बे के रेलवे स्टेशन एंव चाडी चौराहे पर सड़को पर पानी जमा हो गया।Conclusion:बता दें कि एक तरफ जहां यह बारिश टिड्डी हमले से निराश किसानों के लिये शुकुन लेकर आयी है,तो वही दूसरी बारिश से किसानों को सिंचाई खर्च बचाने में मदद मिलेगी। मावठ से पाला पडने कि संभावना भी कम है,तो वही मावठ से खेतों में खड़ी फसलों को भी जीवनदान मिला है।सबसे ज्यादा फायदा इस समय गेहूं कि फसल को होगा,वही खरीफ कि फसलों में बढवार होगा।इसी के साथ खेतोंं में खड़ी गेहूं, चने,रायड़ा,सरसों व लहसून कि फसलों को होगा,जिससे उत्पादन बढेगा।

विजुअल : 1.न्यू बस स्टैंड पर हुयी बारिश का विडियो।
2.खेतों में खड़ी गेहूं की फसल का विडियो।

ईटीवी भारत के लिये जोधपुर के ओसियां से जगदीश विश्नोई कि रिपोर्ट।

सर विजुअल में एंकर से वोईस ओवर करवाना जी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.