ओसियां (जोधपुर) : राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर के निर्देशों पर राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन न्यायालय परिसर में किया गया. दिसंबर महीने में तालुका विधिक सेवा समिति ओसियां के तत्वावधान में न्यायाधीश सिद्धार्थ सांदू की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत लगी.
लोक अदालत शिविर में रेफर किए गए राजीनामा योग्य, सिविल दांडिक, बैंक रिकवरी, न्यायालय के 266 मामले प्रीलिटिगेशन से संबंधित 249 प्रकरण रखे गए. जिसमें से न्यायालय के 51 और प्रीलिटिगेशन के 34 साल पुराने लम्बित प्रकरणों का निस्तारण किया गया.
पढ़ें: जोधपुर में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना पर कार्यशाला
इस दौरान सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट सिद्धार्थ सांदू, सहायक लोक अभियोजन अधिकारी रामदेव कड़वासरा,एडवोकेट श्यामलाल ओझा, घेवरराम बिश्नोई, रघुवीर सिंह हरढाणी, चंदनसिंह भाटी, हनुमानसिंह, दिनेश मदेरणा, चुनाराम गर्ग, पेम्पसिंह भाटी, जसवंत सिंह चौहान, राजेंद्र चौधरी, अमर सिंह, रामाकिशन ओझा, नैनू राम बिश्नोई के अलावा न्यायिक कर्मचारी पुखराज दैय्या, अमृतलाल, किशोर कुमार, प्रेम सिंह के अलावा विभिन्न गांवों से आए परिवादी भी मौजूद थे.