भोपालगढ़ (जोधपुर). कोसाना गांव में कोरोना पॉजिटिव मरीज के पाए जाने के बाद पुलिस ने गांव की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. साथ ही चिकित्सा विभाग की टीम ने मरीज के परिवार के 17 लोगों की जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें: 'घरों से बाहर निकले तो कोरोना पकड़ लेगा, यमराज उठा लेगा'
मुख्य ब्लॉक चिकित्सा प्रभारी अधिकारी डॉ. दिलीप चौधरी ने बताया कि जिला चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बलवंत मंडा के निर्देशानुसार क्षेत्र के कोसाना गांव में चिकित्सा विभाग की एंबुलेंस के साथ ही चिकित्सा विभाग के कार्मिकों को भेजकर परिवार के 17 लोगों की जांच करवाई जा रही है. इसके साथ ही सोडियम हाइपोक्लोराइड का स्प्रे भी गांव में सभी जगह करवाया जा रहा है. वहीं, कोसाना गांव की चारों ओर की सभी सीमाओं को बंद कर दिया गया है.
पढ़ें: कुशलगढ़ में कोरोना की चपेट में आई 6 महीने की मासूम, बच्ची के पिता भी पॉजिटिव
वहीं, पीपाड़ उपखंड प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस को लेकर समुचित व्यवस्थाएं कर ली गई है. पीपाड़ थाना प्रभारी प्रेमदान रतनू की अगुवाई में पुलिस के जवानों ने गांव के सभी रास्ते को बंद करते हुए लोगों को अपने घरों में ही रहते हुए कोरोना वायरस से बचाव की जानकारी दी.