जोधपुर. जिले के कायस्थ समाज अपने कुलदेवता और आराध्य भगवान चित्रगुप्त की शोभा यात्रा का आयोजन आगामी 29 अक्टूबर को करेगा. चौपासनी कायस्थ समाज विकास संस्थान के तत्वावधान में आयोजित इस शोभा यात्रा का पोस्टर विमोचन शुक्रवार को चौपासनी हाउसिंग बोर्ड कायस्थ भवन में किया गया. इस मौके पर बडी संख्या में कायस्थ समाज के लोग एकत्र हुए.
संस्थान के सचिव जगदीशलाल माथुर ने बताया कि उस दिन भैया दूज होती है. इस दिन कायस्थ समाज अपने कुल देवता की आराधना समाज के मंदिर में करता है. उसके बाद शोभायात्रा प्रारंभ होती है. यह शोभायात्रा चौपासनी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र सहित शहर के अन्य क्षेत्रों से होते हुए कायस्थ भवन पहुंची है. जहां समाज की महाप्रसादी का आयोजन किया जाता है.
पढ़ें- खाकी के दामन पर दाग, जब कांस्टेबल और महिला पाए गए नशे की हालत में
बता दें कि चौपासनी कायस्थ समाज विकास संस्थान पिछले 13 सालों से यह आयोजन कर रहा है. इस वर्ष 14वां आयोजन है. इस दिन समाज के लोगों को संस्थान कलम और दवात का वितरण करेगा. इस दिन घरों में इनकी पूजा भी होगी. गौरतलब है कि जोधपुर में कायस्थ समाज बडी संख्या में रहता है. सूरसागर विधानसभा क्षेत्र में समाज की बहुलता है.