ETV Bharat / state

इस करवाचौथ कुछ खास है महिलाओं के लिए जोधपुर की बाजार में... - करवाचौथ की तैयारियां

जोधपुर बाजार की रौनक इन दिनों काफी ज्यादा बढ़ गई है. बढ़े भी क्यों न महिलाओं का खास त्योहार करवाचौथ जो आने वाला है. क्या कुछ खास है जोधपुर की बाजार में जानिए यहां.

Karwachauth preparations in Jodhpur markets, जोधपुर के बाजारों में करवाचौथ की तैयारियां, जोधपुर की खबर, jodhpur news
author img

By

Published : Oct 16, 2019, 8:31 AM IST

जोधपुर. दो दिन बाद आने वाले करवा चौथ की तैयारियां जोरों पर है. बाजारों में भी रौनक छाई हुई है. वहीं बात करें डिजाइनर कपड़ों की तो करवा चौथ को जैसे बड़े त्योहार को ध्यान में रखते हुए डिजाइनर भी पुरी तैयारी के साथ बाजार में उतरे हैं. यह त्योहार महिलाओं के लिए काफी खास होता है. इसलिए डिजाइनर भी महिलाओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए ट्रेंडिंग लुक्स और कलर्स के आकर्षक कपड़े बाजार में लाए हैं.

करवाचौथ के लिए सज गए जोधपुर के बाजार

यह डिजाइनर कपड़े महिलाओं की खास पसंद बने हुए है. इनमें परंपरागत मारवाड़ी के अलावा अन्य क्लॉथ की वैराइटी भी उतारी गई है. मारवाड़ी में लहंगे के साथ उसके कंबीनेशन के कपड़ों की ट्रेंडिंग काफी पसंद की जा रही है. यह महिलाओं को काफी अच्छा लुक देगा. इसके साथ-साथ सीक्वेंस का काम और जरदोजी का काम इस में चार चांद लगा देता है. इसके अलावा ब्राइट शीट चंदेरी सिल्क में शरारा गरारा के नए ऑप्शन भी बाजार में उपलब्ध कराए गए हैं.

पढ़ेंः जेल में 'खेल' पार्ट- 1 : जोधपुर जेल में कैदियों को सजा या 'मजा'...खुलेआम उड़ाते हैं स्मैक के धुएं के छल्ले...

बात करें हैंडमेड की तो इनकी भी अपनी एक अलग वैरायटी है. मारवाड़ी कपड़ों की डिजाइनर सीमा राठौर बताती है कि इन दिनों त्योहार के साथ-साथ वेडिंग सीजन भी है तो दोनों को ध्यान में रखते हुए ब्राइडल कलर रेड की डिमांड ज्यादा है. जिस पर पुरानी गोटा पत्ती का काम भी पसंद किया जा रहा है. डिजाइनर विशाल बताते हैं कि चंदेरी सिल्क के शरारा गरारा ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं उनकी डिमांड गर्ल्स में बनी हुई है.

पढ़ेंः जोधपुरः कोर्ट ने पाली बाल कल्याण समिति का रिकॉर्ड सीज करने के दिए आदेश

कपड़ों की तरह ही करवा चौथ पर सबसे महत्वपूर्ण करवा जिसमें पानी भरकर पूजा की जाती है और चांद देखने की चलनी भी अलग-अलग वैरायटी में उपलब्ध है. करवा को अट्रैक्टिव बनाने के लिए उसे कलरफुल बनाया गया है तो चलनी को डेकोरेट किया गया है जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है.

जोधपुर. दो दिन बाद आने वाले करवा चौथ की तैयारियां जोरों पर है. बाजारों में भी रौनक छाई हुई है. वहीं बात करें डिजाइनर कपड़ों की तो करवा चौथ को जैसे बड़े त्योहार को ध्यान में रखते हुए डिजाइनर भी पुरी तैयारी के साथ बाजार में उतरे हैं. यह त्योहार महिलाओं के लिए काफी खास होता है. इसलिए डिजाइनर भी महिलाओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए ट्रेंडिंग लुक्स और कलर्स के आकर्षक कपड़े बाजार में लाए हैं.

करवाचौथ के लिए सज गए जोधपुर के बाजार

यह डिजाइनर कपड़े महिलाओं की खास पसंद बने हुए है. इनमें परंपरागत मारवाड़ी के अलावा अन्य क्लॉथ की वैराइटी भी उतारी गई है. मारवाड़ी में लहंगे के साथ उसके कंबीनेशन के कपड़ों की ट्रेंडिंग काफी पसंद की जा रही है. यह महिलाओं को काफी अच्छा लुक देगा. इसके साथ-साथ सीक्वेंस का काम और जरदोजी का काम इस में चार चांद लगा देता है. इसके अलावा ब्राइट शीट चंदेरी सिल्क में शरारा गरारा के नए ऑप्शन भी बाजार में उपलब्ध कराए गए हैं.

पढ़ेंः जेल में 'खेल' पार्ट- 1 : जोधपुर जेल में कैदियों को सजा या 'मजा'...खुलेआम उड़ाते हैं स्मैक के धुएं के छल्ले...

बात करें हैंडमेड की तो इनकी भी अपनी एक अलग वैरायटी है. मारवाड़ी कपड़ों की डिजाइनर सीमा राठौर बताती है कि इन दिनों त्योहार के साथ-साथ वेडिंग सीजन भी है तो दोनों को ध्यान में रखते हुए ब्राइडल कलर रेड की डिमांड ज्यादा है. जिस पर पुरानी गोटा पत्ती का काम भी पसंद किया जा रहा है. डिजाइनर विशाल बताते हैं कि चंदेरी सिल्क के शरारा गरारा ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं उनकी डिमांड गर्ल्स में बनी हुई है.

पढ़ेंः जोधपुरः कोर्ट ने पाली बाल कल्याण समिति का रिकॉर्ड सीज करने के दिए आदेश

कपड़ों की तरह ही करवा चौथ पर सबसे महत्वपूर्ण करवा जिसमें पानी भरकर पूजा की जाती है और चांद देखने की चलनी भी अलग-अलग वैरायटी में उपलब्ध है. करवा को अट्रैक्टिव बनाने के लिए उसे कलरफुल बनाया गया है तो चलनी को डेकोरेट किया गया है जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है.

Intro:


Body:जोधपुर करवा चौथ को ध्यान में रखते हुए बाजार में डिजाइनर स्नेह त्योहार पूजा पाठ के साथ सजने सवरने के लिए भी कई तरह के ट्रेंडिंग लुक्स और कलर्स बाजार में उतारे हैं जो इन दिनों महिलाओं की खास पसंद बने हुए हैं इनमें परंपरागत मारवाड़ी के अलावा अन्य क्लॉथ की वैराइटी भी उतारी गई है। मारवाड़ी में लहंगे के साथ उसके कंबीनेशन के कपड़ों की ट्रेंडिंग काफी पसंद की जा रही है यह महिलाओं को असैनिक लोग देता है इसके साथ साथ सीक्वेंस का काम और जरदोजी का काम इस में चार चांद लगा देता है जो ग्लैमर बढ़ाती है इसके अलावा ब्राइट शीट चंदेरी सिल्क में शरारा गरारा के नए ऑप्शन भी बाजार में उपलब्ध कराए गए हैं हैंडमेड की भी अपनी एक अलग वैरायटी है। मारवाड़ी कपड़ों की डिजाइनर सीमा राठौर बताती है कि इन दिनों त्योहार के साथ-साथ वेडिंग सीजन भी है दोनों को ध्यान में रखते हुए ब्राइडल कलर रेड रानी की डिमांड ज्यादा है जिस पर पुरानी गोटा पत्ती का काम भी पसंद किया जा रहा है सीमा के अनुसार गर्लिस कलर ज्यादा पसंद आ रहे हैं। डिजाइनर विशाल बताते हैं कि चंदेरी सिल्क के शरारा गरारा ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं उनकी डिमांड गर्ल्स में बनी हुई है। कपड़ों की तरह ही करवा चौथ पर सबसे महत्वपूर्ण करवा जिसमें पानी भरकर पूजा की जाती है और चांद देखने की चलनी भी अलग-अलग वैरायटी में उपलब्ध है करवा को अट्रैक्टिव बनाने के लिए उसे कलरफुल बनाया गया है तो चलनी को डेकोरेट किया गया है जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है।

बाईट 1 सीमा राठौड़, डिजायनर एव बुटीक संचालक
बाईट 2 विशाल, डिजायनर एव बुटीक संचालक
bite 3 शिल्पा भाटी, कस्टमर
बाईट 4 सरोज खोजा, कस्टमर
बाईट 5 चेतना, कस्टमर


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.