ETV Bharat / state

कर्फ्यू में बंद पड़ी दुकानों से सामान लेने पहुंचे व्यापारियों ने समय बढ़ाने को लेकर की मांग, डीसीपी ने कहा- अनुशासन तोड़ने पर होगी कार्रवाई

author img

By

Published : May 20, 2020, 8:42 PM IST

जिला कलेक्टर द्वारा कई व्यापारियों को परमिशन दी गई है कि वह दुकान से अपना सामान बाहर लेकर आ सकते हैं या फिर उसे चेक कर सकते हैं, लेकिन समय कम होने के कारण वे लोग अपना काम नहीं कर पा रहे. जिसके चलते बुधवार को व्यापारी संघ के लोग चौराहे पर एकत्रित हुए और उन्होंने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया कि उन्हें सामान निकालने के लिए ज्यादा समय दिया जाए.

jodhpur news, rajasthan news, hindi news
दुकानों में सामान चेक करने के लिए उमड़ी व्यापारियों की भीड़

जोधपुर. जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ने के बाद से ही शहर के भीतरी इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है. जिनमें सदर कोतवाली, सदर बाजार थाना क्षेत्रों में जोधपुर के प्रसिद्ध कपड़ा इत्यादि का मार्केट है लेकिन लॉकडाउन और कर्फ्यू होने के कारण पिछले लगभग डेढ़ महीनों से दुकानें बंद पड़ी हैं.

दुकानों में सामान चेक करने के लिए उमड़ी व्यापारियों की भीड़

इसी बीच व्यापारी संघ द्वारा जोधपुर जिला कलेक्टर से निवेदन किया गया कि वे लोग अपने दुकान में रखा सामान चेक करना चाहते हैं कि समान खराब तो नहीं हुआ. साथ ही कई दुकानों में पानी घुसने की समस्या, चूहों द्वारा सामान खराब करने की समस्या इत्यादि देखने को मिल रही है. जिसके बाद जिला प्रशासन ने व्यापारियों को अपनी दुकानों में जाकर कीमती सामान निकालने ओर चेक करने के लिए दोपहर में 2 घंटे का समय दिया था, लेकिन समय कम होने के कारण वे लोग अपना सामान नहीं निकाल पा रहे हैं. इसी कारण बुधवार को दोपहर को सोजती गेट इलाके में व्यापारियों की काफी भीड़ और गाड़ियों की लंबी कतारें देखने को मिली.

व्यापारी संघ जोधपुर का कहना है कि जिला कलेक्टर द्वारा कई व्यापारियों को परमिशन दी गई है कि वह अपना सामान बाहर लेकर आ सकते हैं या फिर उसे चेक कर सकते हैं, लेकिन समय कम होने के कारण वे लोग अपना काम नहीं कर पा रहे. जिसके चलते बुधवार को व्यापारी संघ के लोग चौराहे पर एकत्रित हुए और उन्होंने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया कि उन्हें सामान निकालने के लिए ज्यादा समय दिया जाए.

वहीं दूसरी तरफ व्यापारियों की लंबी लाइन लगने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने व्यवस्था को संभाला. साथ ही भीड़ करके शहर के भीतरी इलाकों में जाने को लेकर पुलिस ने कई लोगों को मना भी किया. वहीं सूचना पर मौके पर पहुंचे डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि प्रदेश में धारा 144 भी लगी हुई है और भीड़ करके कोई भी व्यापारी भीतरी इलाकों में ना जाए.

पढ़ेंः यूपी के अधिकारीयों के खिलाफ मुकदमा तो बनता हैः मंत्री सुभाष गर्ग

डीसीपी ने बताया कि अगर एक समय में 5 से ज्यादा लोग अंदर जाते हुए दिखाई दिए या फिर व्यापारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य नियमों की पालना नहीं की, तो पुलिस प्रशासन द्वारा अनुमति वापस ले ली जाएगी ओर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. डीसीपी ने सभी व्यापारियों को चेतावनी दी है कि वे नियमों की पालना करते हुए अपनी दुकानों तक पहुंचे और सामान चेक करें या फिर कीमती सामान को बाहर लेकर आ जाएं, नहीं तो पुलिस द्वारा सख्ती बरती जाएगी.

जोधपुर. जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ने के बाद से ही शहर के भीतरी इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है. जिनमें सदर कोतवाली, सदर बाजार थाना क्षेत्रों में जोधपुर के प्रसिद्ध कपड़ा इत्यादि का मार्केट है लेकिन लॉकडाउन और कर्फ्यू होने के कारण पिछले लगभग डेढ़ महीनों से दुकानें बंद पड़ी हैं.

दुकानों में सामान चेक करने के लिए उमड़ी व्यापारियों की भीड़

इसी बीच व्यापारी संघ द्वारा जोधपुर जिला कलेक्टर से निवेदन किया गया कि वे लोग अपने दुकान में रखा सामान चेक करना चाहते हैं कि समान खराब तो नहीं हुआ. साथ ही कई दुकानों में पानी घुसने की समस्या, चूहों द्वारा सामान खराब करने की समस्या इत्यादि देखने को मिल रही है. जिसके बाद जिला प्रशासन ने व्यापारियों को अपनी दुकानों में जाकर कीमती सामान निकालने ओर चेक करने के लिए दोपहर में 2 घंटे का समय दिया था, लेकिन समय कम होने के कारण वे लोग अपना सामान नहीं निकाल पा रहे हैं. इसी कारण बुधवार को दोपहर को सोजती गेट इलाके में व्यापारियों की काफी भीड़ और गाड़ियों की लंबी कतारें देखने को मिली.

व्यापारी संघ जोधपुर का कहना है कि जिला कलेक्टर द्वारा कई व्यापारियों को परमिशन दी गई है कि वह अपना सामान बाहर लेकर आ सकते हैं या फिर उसे चेक कर सकते हैं, लेकिन समय कम होने के कारण वे लोग अपना काम नहीं कर पा रहे. जिसके चलते बुधवार को व्यापारी संघ के लोग चौराहे पर एकत्रित हुए और उन्होंने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया कि उन्हें सामान निकालने के लिए ज्यादा समय दिया जाए.

वहीं दूसरी तरफ व्यापारियों की लंबी लाइन लगने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने व्यवस्था को संभाला. साथ ही भीड़ करके शहर के भीतरी इलाकों में जाने को लेकर पुलिस ने कई लोगों को मना भी किया. वहीं सूचना पर मौके पर पहुंचे डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि प्रदेश में धारा 144 भी लगी हुई है और भीड़ करके कोई भी व्यापारी भीतरी इलाकों में ना जाए.

पढ़ेंः यूपी के अधिकारीयों के खिलाफ मुकदमा तो बनता हैः मंत्री सुभाष गर्ग

डीसीपी ने बताया कि अगर एक समय में 5 से ज्यादा लोग अंदर जाते हुए दिखाई दिए या फिर व्यापारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य नियमों की पालना नहीं की, तो पुलिस प्रशासन द्वारा अनुमति वापस ले ली जाएगी ओर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. डीसीपी ने सभी व्यापारियों को चेतावनी दी है कि वे नियमों की पालना करते हुए अपनी दुकानों तक पहुंचे और सामान चेक करें या फिर कीमती सामान को बाहर लेकर आ जाएं, नहीं तो पुलिस द्वारा सख्ती बरती जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.