जोधपुर. सूर्यनगरी का रेलवे स्टेशन स्वच्छता के मामले में देश भर मे अव्वल है. स्टेशन हमेशा चमकता नजर आता है. स्टेशन को इस मुकाम पर पहुंचाने वाले सफाईकर्मी परेशान है. सोमवार को अपनी इस परेशानी के चलते उन्होंने काम छोड दिया. पूरे दिन काम नहीं किया. दोपहर बाद कहीं जाकर उनकी सुनवाई हुई, लेकिन रेलवे के अधिकारियों ने सिर्फ आश्वासन दिया.
रेलवे सफाई के ज्यादातर कर्मचारी ठेके पर है जो निजी कंपनी के माध्यम से काम कर रहे हैं. इन कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल रहा है. इसके अलावा हर माह इनके वेतन से सिक्योरिटी के नाम पर एक हजार रुपए की कटौती की जा रही है, लेकिन उसकी कोई रसीद नहीं मिल रही है. इसको लेकर कई दिनों से परेशान यह सफाईकर्मी काम छोडने पर उतारु हो गए.
पढे़ं- दिल्ली-अजमेर हाईवे पर पुल की रेलिंग तोड़कर गिरा ट्रेलर, कोई हताहत नहीं
कर्मचारियों ने बताया कि वेतन 15 तारीख से पहले नहीं मिलता है. हमारे वेतन से ही कटौती कर सफाई में काम आने वाली मशीनों को ठीक करवाया जाता है, जबकि यह जिम्मेदारी कंपनी की है, लेकिन इसको लेकर कोई सुनने को तैयार नहीं है. सोमवार को रेलवे के अधिकारियों ने काम ठप हुआ तो इनसे बात की है, हालांकि रेलवे के अधिकारी बोलने को तैयार नहीं हुए, लेकिन सूत्रों ने बताया कि काम बंद हुआ तो ठेकेदार को तलब किया गया है. उस पर जुर्माना भी लगाया जाएगा. साथ ही सफाईकर्मियों की समस्या के समाधन के लिए प्रयास शुरू हुए हैं.