जोधपुर. जोधपुर (jodhpur Robbery) शहर में गत 11 नवंबर को शहर के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में डिलीवरी ब्वॉय बंद कर 5 से अधिक लोगों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया था. मामले में पुलिस ने पहले खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. उसके बाद पुलिस ने इस पूरे मामले में कार्रवाई करते हुए डकैती की साजिश रचने वाले मुख्य आरोपी हंसराज बिश्नोई को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के पॉश इलाके में डकैती की योजना बनाने वाला मुख्य आरोपी हंसराज बिश्नोई था जो कि जोधपुर के एक निजी कॉलेज में BA फर्स्ट ईयर का छात्र है. आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ झालामंड स्थित एक होटल में डकैती की साजिश रची थी थी.
पढ़ें- जोधपुर: 'ऑपरेशन आवाज' पर डीसीपी ने ली मीटिंग, महिला अपराध के प्रति जागरूक करने के दिए निर्देश
11 नवंबर को डिलीवरी ब्वॉय बन कर वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने इस पूरे घटनाक्रम के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है. साथ ही इस मामले में अन्य आरोपियों की पुलिस गहनता से तलाश कर रही है. पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी हंसराज बिश्नोई ने अपने दोस्तों को वारदात के बाद कुछ पैसे दिए थे. बाकी के पैसे अपने पास रख लिए थे.फिलहाल पुलिस आरोपी से रुपयों की बरामदगी के प्रयास भी कर रही है.
शास्त्री नगर थाना इलाके में गत 11 नवंबर को घर में घुसकर कुछ लोगों ने डकैती की थी. जिसके बाद डीसीपी और पुलिस कमिश्नर के निर्देशन में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था. लगभग 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली.