जोधपुर. राजस्थान के सियासी दंगल में बीजेपी की आंधी चली और पार्टी को बंपर जीत मिली. भाजपा ने 115 सीटों पर जीत का परचम लहराया. अशोक गहलोत के गढ़ जोधपुर संभाग में भी बीजेपी ने कांग्रेस को धूल चटाई.2018 के चुनाव में कांग्रेस यहां से 16 सीटें जीती थी इस बार कांग्रेस महज 7 सीट पर ही सिमट कर रह गई.
जोधपुर संभाग के छह जिलों की 33 सीटों में कांग्रेस को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है. कांग्रेस के पास 2018 में यहां 16 सीटें थी जो भाजपा की आंधी में उड़कर अब सिर्फ सात सीट ही हासिल कर पाई. नतीजों में सरकार के दो मंत्री, दो नियुक्ति प्राप्त अध्यक्ष और सीएम के सलाहकार को भी पराजय का मुंह देखना पड़ा. भाजपा ने 33 में से 23 सीटें जीतकर राजस्थान में बीजेपी ने बाजी पलट दी है.
जोधपुर संभाग में बीजेपी ने बीजी पलटी: भाजपा के तीन बागी उम्मीदवार भी निर्दलीय के रूप में जीत कर आए हैं. कांग्रेस के लिए संतोष की बात यह है कि इस बार उसने 1998 से भाजपा की पंरपरागत पाली सीट को छीनकर अपने नाम कर लिया है. इसी तरह से जालौर में कांग्रेस ने दो सीटें जीती हैं. सिरोही जिले में सिर्फ रेवदर सीट ही कांग्रेस जीत सकी. जैसलमेर की दोनों सीटों पर कांग्रेस को हार मिली है. बाड़मेर की बायतू सीट को हरीश चौधरी ने 910 वोट जीतकर ये सीट कांग्रेस की झोली में डाली है. जोधपुर में अशोक गहलोत सरदारपुरा से और गीता बरवड भोपालगढ़ सीट पर जीत का परचम लहरा सकी.
पढ़ें:कौन बनेगा राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री?, सियासी गलियारों में बालकनाथ के नाम की चर्चा तेज
वरिष्ठ विधायक, मंत्री और नौकरशाह हारे: भीनमाल से लगातार तीन बार विधायक रहे भाजपा के पूराराम कांग्रेस के समरजीत सिंह से महज 1027 वोट से हार गए. पाली से पांच बार विधायक रहे भाजपा के ज्ञानचंद पारख कांग्रेस के भीमराज भाटी से 7888 से हार गए. सोजत से कांग्रेस के टिकट पर उतरे पूर्व आईएएस और मुख्य सचिव निरंजन आर्य को भी 31772 मतों की करारी शिकस्त मिली. मुख्यमंत्री के सलाहकार संयम लोढा सिरोही से 35805 मतों से हार गए. सांचौर से मंत्री सुखराम विश्नोई भी अपनी सीट नहीं बचा पाए और 4671 मतों से हार गए. लागातर तीन बार विधायक और इस बार गौसेवा आयोग के अध्यक्ष कांग्रेस के मेवाराम जैन को 13887 मतों से निर्दलीय ने हराया. पोकरण से मंत्री सालेह मोहम्मद 35427 मतों से हार का सामना करना पड़ा. सिवाना से कांग्रेस के मानवेंद्र सिंह तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा. जोधपुर की ओसियां से दिव्या मदेरणा भी अपनी सीट नहीं बचा सकी.
जोधपुर में बीजेपी ने दिखाया दम: जोधपुर में भाजपा ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की तो वहीं कांग्रेस को सिर्फ 2 सीटों से ही संतोष करना पड़ा. जैसलमेर की दोनों सीटों पर बीजेपी ने कब्जा जमाया है. वहीं बाड़मेर की 4 सीटों पर बीजेपी ने जीत का परचम लहराया है तो वहीं कांग्रेस महज 1 सीट ही जीत सकी, जबकि 2 सीट पर निर्दलीयों ने बाजी मारी है. पाली में 5 सीटों पर बीजेपी ने जीत का परचम लहाराया तो कांग्रेस के खाते में 1 सीट गई है. जालौर में बीजेपी 2 सीट ले पाई तो वहीं कांग्रेस को 1 और अन्य के खाते में 1 सीट गई. सिरोही में बीजेपी ने 2 सीटों पर कब्जा जमाया. कांग्रेस यहां से रेवदर सीट ही सिर्फ जीत पाई.