ETV Bharat / state

जोधपुर में पुलिस ने निकाला 0044 गैंग का जुलूस, जिले के टॉप 10 ईनामी अपराधियों की लिस्ट जारी

author img

By

Published : Apr 6, 2023, 12:56 PM IST

जोधपुर में पुलिस ने 0044 गैंग सदस्यों का जुलूस निकाला. इस दौरान बदमाश अपने एक साथी को घायल अवस्था में उठाकर सड़क पर चल रहे थे. वहीं, जोधपुर ग्रामीण पुलिस के वान्छित टॉप 10 ईनामी अपराधियों की सूची जारी की.

police took out a procession of 0044 gang
पुलिस ने निकाला 0044 गैंग का जुलूस
पुलिस ने निकाला 0044 गैंग का जुलूस

जोधपुर. जिले का लोहावट इन दिनों सुर्खियों में है. पुलिस ने बुधवार को ग्रामीण क्षेत्र में 0044 नाम से गैंग के सदस्यों का जुलूस निकाला. इस जुलूस में 7 बदमाशों में निंबाराम भी शामिल था. जिसे पुलिस ने पैर में गोली मारकर पकड़ा था. निंबाराम को उसके साथी उठाकर चलते नजर आए. 0044 गैंग पर आरोप है कि वह ग्रामीण क्षेत्र में लोगों में दहशत फैलाने के लिए खुलेआम फायरिंग करता है.

पुलिस के अनुसार, सातों आरोपियों ने 22 मार्च को फलोदी हाईवे के देवराज नाडा गांव में फायरिंग की थी. जिनको बाद में पुलिस ने एक-एक कर सबको पकड़ा था. इनमें गैंग का सरगना निंबाराम ओसियां के धुंधारा के पास पहाड़ियों में छुपा था. 24 मार्च को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें निंबाराम ने पुलिस पर फायरिंग किया था. जिसके जवाब में पुलिस जवान भवानी सिंह ने तीन राउंड फायर किए, जिसमें एक गोली निंबाराम के पैर में लगी थी.

जुलूस में आरोपी निंबाराम पुत्र किशनाराम जाट के अलावा हड़मानाराम पुत्र राणाराम जाट, भंवरलाल उर्फ भंवरिया पुत्र उमाराम जाट, हड़मानाराम पुत्र गेनाराम जाट, कंवरलाल पुत्र लुंबाराम जाट, जुगताराम पुत्र मंगलाराम जाट, मुकेश जाट पुत्र बलदेव जाट शामिल थे. जुलूस में पुलिस के जवान हथियार जाब्ते के साथ थे. जिनका नेतृत्व लोहावट डीवाईएसपी नूर मोहम्मद और थानाधिकारी बद्रीप्रसाद मीणा ने किया.

लोहावट में सर्वाधिक बदमाश : जिले में कुख्यात बदमाश और हिस्ट्रीशीटरों का सबसे बड़ा नेटवर्क लोहावट क्षेत्र है, जो पुलिस के लिए सिरदर्द भी बना हुआ है. हालांकि, जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव के जोधपुर पदस्थापना के बाद लगातार कार्रवाई की. हाल ही में उन्होंने 11 बदमाशों की हिस्ट्रीशीटर खोली जिस में सर्वाधिक लोहावट क्षेत्र के हैं. जिले के टॉप टेन बदमाशों की सूची के बड़े नाम भी लोहावट क्षेत्र से हैं.

पढ़ें : सीकर में पुलिस ने 60 लाख की लूट का किया खुलासा, 24 घंटे के अंदर 11 आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर ग्रामीण पुलिस के वान्छित टॉप 10 ईनामी अपराधी :

  1. विशनाराम उर्फ विष्णु जांगू पुत्र मोहनराम बिश्नोई निवासी जालोडा, पुलिस थाना लोहावट जोधपुर. इस पर पुलिस ने 10 हजार रुपए (रेंजस्तरीय) का ईनाम घोषित किया है.
  2. मांगीलाल पुत्र भागीरथ राम बिश्नोई निवासी बीजेएस कॉलोनी पुलिस थाना महामदिर हाल नोखडा भाटियान पुलिस थाना भोजासर जोधपुर 2000 रुपए का ईनामी बदमाश है.
  3. गिरधरसिह पुत्र सुमेरसिह राजपुत निवासी रावनियाना पुलिस थाना बोरून्दा जोधपुर. इस पर 5 हजार रुपए का ईनाम घोषित है.
  4. सुनील पुत्र मालाराम बिश्नोई निवासी बिराणी पुलिस थाना भोपालगढ़ जोधपुर. इस पर भी 5 हजार रुपए का ईनाम घोषित है.
  5. अनिल मांझु पुत्र पांचाराम बिश्नोई निवासी मोरिया मुंझासर पुलिस लोहावट जोधपुर. पुलिस ने 2 हजार का ईनाम घोषित किया है.
  6. कमल डेलु पुत्र जगदीश बिश्नोई निवासी काकड़ा थाना जसरासर जिला बीकानेर. इस पर पुलिस ने 5 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया है.
  7. रोहित गोदारा पुत्र संतदास स्वामी निवासी कपुरीसर पुलिस थाना कालु जिला बीकानेर. जो मोस्ट वॉन्डेट आपराधी है. इस पर 1 लाख रुपए का (राज्यस्तरीय) ईनाम घोषित है.
  8. श्यामलाल पुत्र हरचंदराम बिश्नोई निवासी जुड़ पुलिस थाना करवड़, जोधपुर कमिश्नरेट, जोधपुर. इस पर 5 हजार रुपए का ईनाम घोषित है.
  9. महिपाल मगरा पुत्र जगमालराम बिश्नोई निवासी मगरा लोहावट विश्नावास थाना लोहावट जोधपुर ग्रामीण. पुलिस ने 5 हजार का रुपए ईनाम घोषित किया है.
  10. हनुमानराम पुत्र भल्लाराम बिश्नोई निवासी चोढ़ा पुलिस थाना कापरड़ा जोधपुर. इस पर भी 5 हजार का ईनाम घोषित है.

पुलिस ने निकाला 0044 गैंग का जुलूस

जोधपुर. जिले का लोहावट इन दिनों सुर्खियों में है. पुलिस ने बुधवार को ग्रामीण क्षेत्र में 0044 नाम से गैंग के सदस्यों का जुलूस निकाला. इस जुलूस में 7 बदमाशों में निंबाराम भी शामिल था. जिसे पुलिस ने पैर में गोली मारकर पकड़ा था. निंबाराम को उसके साथी उठाकर चलते नजर आए. 0044 गैंग पर आरोप है कि वह ग्रामीण क्षेत्र में लोगों में दहशत फैलाने के लिए खुलेआम फायरिंग करता है.

पुलिस के अनुसार, सातों आरोपियों ने 22 मार्च को फलोदी हाईवे के देवराज नाडा गांव में फायरिंग की थी. जिनको बाद में पुलिस ने एक-एक कर सबको पकड़ा था. इनमें गैंग का सरगना निंबाराम ओसियां के धुंधारा के पास पहाड़ियों में छुपा था. 24 मार्च को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें निंबाराम ने पुलिस पर फायरिंग किया था. जिसके जवाब में पुलिस जवान भवानी सिंह ने तीन राउंड फायर किए, जिसमें एक गोली निंबाराम के पैर में लगी थी.

जुलूस में आरोपी निंबाराम पुत्र किशनाराम जाट के अलावा हड़मानाराम पुत्र राणाराम जाट, भंवरलाल उर्फ भंवरिया पुत्र उमाराम जाट, हड़मानाराम पुत्र गेनाराम जाट, कंवरलाल पुत्र लुंबाराम जाट, जुगताराम पुत्र मंगलाराम जाट, मुकेश जाट पुत्र बलदेव जाट शामिल थे. जुलूस में पुलिस के जवान हथियार जाब्ते के साथ थे. जिनका नेतृत्व लोहावट डीवाईएसपी नूर मोहम्मद और थानाधिकारी बद्रीप्रसाद मीणा ने किया.

लोहावट में सर्वाधिक बदमाश : जिले में कुख्यात बदमाश और हिस्ट्रीशीटरों का सबसे बड़ा नेटवर्क लोहावट क्षेत्र है, जो पुलिस के लिए सिरदर्द भी बना हुआ है. हालांकि, जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव के जोधपुर पदस्थापना के बाद लगातार कार्रवाई की. हाल ही में उन्होंने 11 बदमाशों की हिस्ट्रीशीटर खोली जिस में सर्वाधिक लोहावट क्षेत्र के हैं. जिले के टॉप टेन बदमाशों की सूची के बड़े नाम भी लोहावट क्षेत्र से हैं.

पढ़ें : सीकर में पुलिस ने 60 लाख की लूट का किया खुलासा, 24 घंटे के अंदर 11 आरोपी गिरफ्तार

जोधपुर ग्रामीण पुलिस के वान्छित टॉप 10 ईनामी अपराधी :

  1. विशनाराम उर्फ विष्णु जांगू पुत्र मोहनराम बिश्नोई निवासी जालोडा, पुलिस थाना लोहावट जोधपुर. इस पर पुलिस ने 10 हजार रुपए (रेंजस्तरीय) का ईनाम घोषित किया है.
  2. मांगीलाल पुत्र भागीरथ राम बिश्नोई निवासी बीजेएस कॉलोनी पुलिस थाना महामदिर हाल नोखडा भाटियान पुलिस थाना भोजासर जोधपुर 2000 रुपए का ईनामी बदमाश है.
  3. गिरधरसिह पुत्र सुमेरसिह राजपुत निवासी रावनियाना पुलिस थाना बोरून्दा जोधपुर. इस पर 5 हजार रुपए का ईनाम घोषित है.
  4. सुनील पुत्र मालाराम बिश्नोई निवासी बिराणी पुलिस थाना भोपालगढ़ जोधपुर. इस पर भी 5 हजार रुपए का ईनाम घोषित है.
  5. अनिल मांझु पुत्र पांचाराम बिश्नोई निवासी मोरिया मुंझासर पुलिस लोहावट जोधपुर. पुलिस ने 2 हजार का ईनाम घोषित किया है.
  6. कमल डेलु पुत्र जगदीश बिश्नोई निवासी काकड़ा थाना जसरासर जिला बीकानेर. इस पर पुलिस ने 5 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया है.
  7. रोहित गोदारा पुत्र संतदास स्वामी निवासी कपुरीसर पुलिस थाना कालु जिला बीकानेर. जो मोस्ट वॉन्डेट आपराधी है. इस पर 1 लाख रुपए का (राज्यस्तरीय) ईनाम घोषित है.
  8. श्यामलाल पुत्र हरचंदराम बिश्नोई निवासी जुड़ पुलिस थाना करवड़, जोधपुर कमिश्नरेट, जोधपुर. इस पर 5 हजार रुपए का ईनाम घोषित है.
  9. महिपाल मगरा पुत्र जगमालराम बिश्नोई निवासी मगरा लोहावट विश्नावास थाना लोहावट जोधपुर ग्रामीण. पुलिस ने 5 हजार का रुपए ईनाम घोषित किया है.
  10. हनुमानराम पुत्र भल्लाराम बिश्नोई निवासी चोढ़ा पुलिस थाना कापरड़ा जोधपुर. इस पर भी 5 हजार का ईनाम घोषित है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.