जोधपुर. विश्व तम्बाकू दिवस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में चल रहे हुक्का बार पर नियमानुसार कार्रवाई को लेकर चिकित्सा मंत्री और पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए. जिसके बाद से ही प्रशासन और पुलिस हुक्का बार को लेकर सख्त हो चुकी है. इसी के चलते आज जोधपुर के रातानाड़ा थाना क्षेत्र, महामंदिर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अलग अलग क्षेत्रों में चल रहे 3 अवैध हुक्का बार पर कार्रवाई की.
रातानाड़ा थाना के एसीपी हेमंत के निर्देशन में पुलिस ने हुक्का बार में दबिश दी. जहां मौके पर लड़कों को हुक्का पीते देखा गया. साथ ही हुक्का संचालक की ओर से बिना किसी लाइसेंस के नशीले पदार्थ डालकर हुक्के का सेवन करवाया जा रहा था. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने मौके से हुक्के की चिलम सहित कई तरह के फ्लेवर भी जब्त किए है. पुलिस ने हुक्का संचालक विक्रम कटारिया, हितेश और सहदेव को ध्रूमपान अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है. फ़िलहाल पुलिस गिरफ्तार किए लोगों से पूछताछ कर रही है.