जोधपुर. शहर में सैकड़ों लोगों से करोड़ों की ठगी के आरोपी युवक को खांडा फलसा थाना पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, शहर में शिवम ग्रीन वैली नाम से सस्ती जमीनें बेचने का सपना दिखाकर लोगों से ठगी करने वाले मनीष कुमार के खिलाफ खांडा फलसा सहित शहर के कई थानों में दर्जनों मामले दर्ज हैं. खांडा फलसा थाने में ओम दत्त बोरा ने 10 लाख रुपए की राशि हड़पने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया, जिसमें बताया गया कि किस्त भरने के बावजूद उन्हें प्लॉट का कब्जा नहीं दिया गया.
थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि लंबे समय से मनीष कुमार की तलाश जारी थी. वह थाने का मोस्ट वांटेड है. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट में उसके खिलाफ तीन दर्जन मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. लंबे समय से पुलिस की टीम उसकी लोकेशन ट्रेस करने में लगी हुई थी.
पढ़ें: धौलपुर: चिटफंड कंपनी के नाम पर ठगी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
पुख्ता जानकारी मिलने पर थाने से हेड कांस्टेबल देवकरण, कॉन्स्टेबल रेवतराम, नेनाराम और सुरेश विश्नोई की टीम बनाकर उसे छपरा भेजा गया. जहां पर मनीष कुमार की लोकेशन का पता चला. पुलिस ने जब उसे दबोचा तो वह उस समय नेपाल जाने की फिराक में था. मनीष कुमार लंबे समय से जोधपुर में रह रहा था.
पढ़ें: साइबर ठगों ने रिश्तेदार बनकर की 18 हजार रुपये की Online ठगी, मामला दर्ज
शहर के कुड़ी भगतासनी थाने के भाकरासनी गांव में रहकर उसने प्रॉपर्टी का काम शुरू किया. सस्ती दरों पर प्लॉट दिलाने के नाम पर उसने लोगों से किस्त लेना शुरू कर दिया, लेकिन जब प्लॉट का कब्जा देने का समय आया तो वह फरार हो गया.