जोधपुर. ओसियां विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को हुए नृशंस हत्याकांड का पुलिस ने कुछ घंटों में ही खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद मौके पर ही पोस्टमार्टम भी हो गए. लेकिन शाम होते-होते परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया. मौके पर अभी तक गतिरोध बना हुआ है. परिजनों व ग्रमीणों की ओर से प्रशासन को चार मांगे बताई गई है. जिनमें एक करोड़ रुपये का परिवार को मुआवजा, परिवारों की झगड़े की जमीन को ओरण घोषित करना, मृतक पूनाराम के दोनों बेटों को सरकारी नौकरी मिले और शवों का अंतिम संस्कार घर के सामने ही करने की अनुमति दी जाए.
पुलिस प्रशासन की ओर से समझाइश की कोशिश की. इस दौरान मौके ग्रामीण एसपी, कलेक्टर सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. इसके अलावा ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा और पूर्व विधायक भेराराम सियोल, पुखराज गर्ग, खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल और मेड़ता विधायक इंद्रा बावरी भी मौके पर मौजूद रहे. फिलहाल, मौके पर विधायक सहित अन्य लोग ग्रामीणों के साथ बातचीत कर सहमति बनाने का प्रयास करते रहे, लेकिन गतिरोध बरकरार है.
बुधवार रात को सहमति बनने पर भी शवों का अंतिम संस्कार अब गुरुवार को ही होगा. इधर शाम को राजस्थान के एडीजे क्राइम दिनेश एमएन भी ओसियां पहुंच गए. उन्होंने अधिकारियों से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली. आईजी रेंज जयनारायण शेर, कलेक्टर हिमांशु गुप्ता भी मौके पर रहे.