ETV Bharat / state

मांगणियार कलाकारों की ओबीसी में अलग आरक्षण की मांग, नरेंद्र मोदी से मिलने को कर रहे 1100 किमी. की पदयात्रा - अब तक 460 किमी यात्रा कर चुके हैं पूरी

मांगणियार कलाकार अब ओबीसी में अलग आरक्षण की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए 1100 किमी. पैदल यात्रा कर रहे हैं. मंगलवार को 460 किमी. की यात्रा करने के बाद वह जोधपुर पहुंचे थे. खास बात यह है कि यह लोक गायक रोजा रखकर दिल्ली तक की पदयात्रा कर रहे हैं.

manganiyar artists demand separate reservation
मांगणियार कलाकारों की ओबीसी में अलग आरक्षण की मांग
author img

By

Published : Apr 18, 2023, 5:36 PM IST

मांगणियार कलाकारों की ओबीसी में अलग आरक्षण की मांग

जोधपुर. बाड़मेर-जैसलमेर के मांगणियार गायक जो मिरासी समुदाय से आते हैं, जिन्हें ओबीसी में रखा गया है. अब वह अपने लिए ओबीसी में अलग आरक्षण की मांग कर रहे हैं. इस मांग को लेकर दो लोक गायक कलाकार बाड़मेर से दिल्ली के लिए पैदल रवाना हुए हैं. मंगलवार को वह जोधपुर पहुंचे थे. इनका कहना है कि वे दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर अपनी मांग रखेंगे. उनकी यह यात्रा करीब 1100 किमी. की होगी.

ये भी पढ़ेंः अंजस महोत्सव : मामे खां के एल्बम 'रेगिस्तान रो गुलाब' का तीसरा गाना रीलिज...

अब तक 460 किमी. यात्रा कर चुके हैं पूरीः अभी तक उन्होंने 460 किमी. की यात्रा पूरी कर ली है. अगले तीस से पैंतीस दिनों में यह लोग दिल्ली पहुचेंगें. इसी समुदाय से जुडे़ हाजी रहीम खान ने बताया कि हमें ओबीसी में शामिल किया गया है. हम, हमारे यजमान की खुशी में गीत गाते हैं. स्थिति ऐसी बन गई है कि ज्यादातर यजमान भी ओबीसी में आते हैं. यानी की दोनों याचक और यजमान एक स्तर पर आ गए. यह प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत के खिलाफ है. इसलिए हमें ओबीसी में अलग श्रेणी बनाकर आरक्षण दिया जाए. बाड़मेर उंदरोड गांव से गायक दिलवार व रसूल खां 8 अप्रैल को अपनी आरक्षण सद्भावना यात्रा के तहत रवाना हुए थे. करीब 460 किमी. की यात्रा करने के बाद मंगलवार को यह लोग जोधपुर पहुंचे थे. जोधपुर में मिरासी मांगणियार ढाढी लंगा, मीर, मीरासी समुदाय के लोगों ने इनका स्वागत किया. साथ ही एक रैली भी निकालकर अपने लिए ओबीसी में अलग श्रेणी की मांग की है.

रोजा रखकर यात्रा कर रहे हैं दोनोंः जोधपुर से दिल्ली के लिए यह दोनों नागौर, बीकानेर, सीकर, झूंझनू होते हुए दिल्ली जाएंगे. यह दूरी करीब 660 किमी. है. जिसे पूरा करने में 30 से 35 दिन लगेंगे. सबसे खास बात यह है कि दोनों रोजा रखकर चल रहे हैं. इनका यह भी कहना है कि इस रमजान के पाक महीने में यात्रा शुरू की है तो इसका फल हमें अवश्य मिलेगा. हमें पूरी उम्मीद है कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे.

मांगणियार कलाकारों की ओबीसी में अलग आरक्षण की मांग

जोधपुर. बाड़मेर-जैसलमेर के मांगणियार गायक जो मिरासी समुदाय से आते हैं, जिन्हें ओबीसी में रखा गया है. अब वह अपने लिए ओबीसी में अलग आरक्षण की मांग कर रहे हैं. इस मांग को लेकर दो लोक गायक कलाकार बाड़मेर से दिल्ली के लिए पैदल रवाना हुए हैं. मंगलवार को वह जोधपुर पहुंचे थे. इनका कहना है कि वे दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर अपनी मांग रखेंगे. उनकी यह यात्रा करीब 1100 किमी. की होगी.

ये भी पढ़ेंः अंजस महोत्सव : मामे खां के एल्बम 'रेगिस्तान रो गुलाब' का तीसरा गाना रीलिज...

अब तक 460 किमी. यात्रा कर चुके हैं पूरीः अभी तक उन्होंने 460 किमी. की यात्रा पूरी कर ली है. अगले तीस से पैंतीस दिनों में यह लोग दिल्ली पहुचेंगें. इसी समुदाय से जुडे़ हाजी रहीम खान ने बताया कि हमें ओबीसी में शामिल किया गया है. हम, हमारे यजमान की खुशी में गीत गाते हैं. स्थिति ऐसी बन गई है कि ज्यादातर यजमान भी ओबीसी में आते हैं. यानी की दोनों याचक और यजमान एक स्तर पर आ गए. यह प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत के खिलाफ है. इसलिए हमें ओबीसी में अलग श्रेणी बनाकर आरक्षण दिया जाए. बाड़मेर उंदरोड गांव से गायक दिलवार व रसूल खां 8 अप्रैल को अपनी आरक्षण सद्भावना यात्रा के तहत रवाना हुए थे. करीब 460 किमी. की यात्रा करने के बाद मंगलवार को यह लोग जोधपुर पहुंचे थे. जोधपुर में मिरासी मांगणियार ढाढी लंगा, मीर, मीरासी समुदाय के लोगों ने इनका स्वागत किया. साथ ही एक रैली भी निकालकर अपने लिए ओबीसी में अलग श्रेणी की मांग की है.

रोजा रखकर यात्रा कर रहे हैं दोनोंः जोधपुर से दिल्ली के लिए यह दोनों नागौर, बीकानेर, सीकर, झूंझनू होते हुए दिल्ली जाएंगे. यह दूरी करीब 660 किमी. है. जिसे पूरा करने में 30 से 35 दिन लगेंगे. सबसे खास बात यह है कि दोनों रोजा रखकर चल रहे हैं. इनका यह भी कहना है कि इस रमजान के पाक महीने में यात्रा शुरू की है तो इसका फल हमें अवश्य मिलेगा. हमें पूरी उम्मीद है कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.