जोधपुर. सोशल मीडिया के जमाने में कब कौन रातों-रात स्टार बन जाए पता नहीं चलता. आपने सोशल मीडिया डांस से पर सनसनी मचाने वाले डब्बू अंकल को तो देखा ही होगा, कितनी धूम मचा दी थी. ऐसे ही इन दिनों राजस्थान के जोधपुर की एक महिला टीचर का डांस वीडियो धूम मचा रहा है. इनका डांस देख हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.
फिल्म सिंबा के सॉन्ग 'लडक़ी आंख मारे' पर 26 जनवरी को स्कूल में स्टूडेंट्स के लिए डांस कर रही शिक्षिका अंजली का यह वीडियो इतना पॉप्यूलर हो रहा है कि तमाम सोशल प्लेटफॉर्म पर इसे लाखों की संख्या में देखा जा रहा है. शरीर में भारी अंजली जिस तरह से स्टेप करती है वो किसी प्रोफेशनल डांसर से कम नहीं है. ऐसा नहीं है कि अंजली ने सिर्फ इसी गाने पर स्टेप किए हैं कई और गाने भी है जिन पर वह थिरकती हैं तो उन्हें देखने वालों की तालियां बज अपने आप बज उठती हैं.
निजी स्कूल में टीचर अंजली व्यास ने ईटीवी भारत राजस्थान को बताया कि स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उन्होंने इस सॉन्ग पर डांस किया था. इस डांस से पहले उनका एक एक्सिडेंट हुआ था जिसमें उनके पांव में 18 टांके आए थे. लेकिन स्टूडेंट्स को सिखाने के लिए किया गया उनका डांस इतनी सुर्खियां बटोरेगा उन्होंने सपने में भी कभी नहीं सोचा था. यह वीडियो किसने वायरल किया उन्हें नहीं पता लेकिन इस डांस ने उनको सोशल मीडिया की नई सनसनी बना दिया है.
जोधपुर के शनिश्चरजी का थान निवासी अंजली को बचपन से ही डांस का शौक रहा है. अक्सर जहां हेल्दी और भारी शरीर को लेकर लोग नृत्य करने से हिचकते हैं वहीं अंजली ने इन बातों को नकारा और वही किया जो उनके मन में आया. उनका कहना है कि भारी शरीर होने के कारण डांस करने में उन्हें कभी कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा. अंजली की 7 वर्षीय पुत्री अनन्या भी डांस का खासा शौक रखती हैं.
दिल्ली से एमबीए करने वाली अंजली ने डांस की कोई टैनिंग नहीं ली है. अजंली ने अन्य कई गानों पर भी परफॉर्मेंस दी है लेकिन इस बार अचानक प्रसिद्धि मिलने से वे हैरान हैं. उन्होंने बताया कि इस वायरल वीडियो का ही कमाल है कि महज दस दिनों में अब कहीं भी लोग उन्हें पहचान लेते हैं. 'जीओ और जीने दो' के सिद्धांत पर चलने वाली अंजली का मनाना है कि टैलेंट सभी में होता है लेकिन आत्मविश्वास की कमी के कारण लोग उजागर नहीं कर पाते. ऐसे में संकोच छोडकर आगे बढ़ते रहना चाहिए.