जोधपुर. जिले के बालेसर उपखण्ड की ग्राम पंचायत शेरगढ़ के पाबूसर गांव में 11 केवी का विघुत लाईन का तार टूटकर गिर जाने से खेत में किये गए तारबंदी में करंट फैल गया. जिससे कई जगह बाड़ जलकर राख हो गए.
पढ़ें टोल नाके पर ठांय-ठांय...कर्मचारियों ने मांगे पैसे तो बरसा दी गोलियां
आग की लपटें निकलते देख कर आसपास के लोग इकठ्ठे हुए और आग को बुझाया. मगर बाड़े में बंधी पाबूसर ग्राम निवासी दरियाव कवंर की पांच बकरिया जलकर राख हो गयी. ग्रामीणों ने बताया की गांव में कई पोल गिरने की कगार पर है. जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटनाएं हो सकती है.
जिसका विधुत विभाग ध्यान ना देकर अनदेखा कर रहा है. विघुत विभाग के कनिष्ठ अभियन्ता ने बताया की विभाग द्वारा रिपोर्ट बनाकर नुकसान की नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी.