जोधपुर. डांगियावास थाना इलाके में बेखौफ बदमाशों ने पुलिस पर ही जानलेवा हमला कर दिया. पुलिस ने एक संदिग्ध गाड़ी को रुकवाने की कोशिश की थी. इसी दौरान गाड़ी में सवार बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी. जब पुलिस ने उन्हें दबोचने की कोशिश की तो बदमाशों के अन्य साथी मौके पर आ गए और पुलिस के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद आरोपी मौके से भाग छूटे. बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायरिंग की बात भी सामने आ रही है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. पुलिस ने बदमाशों की गाड़ी से 12 बोर गन, 20 जिंदा कारतूस व 2 खाली खोल बरामद किए हैं.
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर : राजस्थान समेत कई राज्यों में PFI के दफ्तरों पर ED का छापा...
डांगियावास थानाधिकारी कन्हैयालाल ने बताया कि थाना हल्के में अवैध पानी के कनेक्शन काटने गए थे, इस दौरान जब जाब्ते के साथ रवाना हुए तो एक संदिग्ध गाड़ी को रुकने का इशारा किया. लेकिन, आरोपियों ने पुलिस वाहन को टक्कर मारकर भागने के प्रयास किया. पुलिस ने मौके पर आरोपी को दबोच लिया. इस दौरान नजदीक में ही रहने वाले आरोपी के रिश्तेदार आ गए और पुलिस के साथ मारपीट शुरू कर दी. घटना के बाद आरोपी और उसके साथी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने जब आरोपियों की गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से 12 बोर गन, 20 जिंदा कारतूस, कारतूस के 2 खाली खोल बरामद हुए. गाड़ी भी चोरी की होने की बात से सामने आई.
यह भी पढ़ें: सड़क हादसे में कांग्रेस नेता मेघ सिंह की मौत, PCC चीफ डोटासरा ने दिया कंधा
पुलिस ने बताया कि अभी तक कि जांच में सामने आया कि गाड़ी सवार सुरजाराम, जो आर्म्स एक्ट व एनडीपीएस में जेल से हाल ही में पैरोल पर आया था. वहीं, दूसरे व्यक्ति के बारे में पुलिस जांच कर रही है. सुरजाराम के साले सोहनलाल फौजी ने उसे भगाने में मदद की. पुलिस ने हमला आर्म्स एक्ट सहित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की है.