जोधपुर. जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट, जोधपुर के तत्वावधान में महाराजा गजसिंह स्पोर्ट्स फाउंडेशन पोलो मैदान में चल रहे 24वें जोधपुर पोलो सीजन में मंगलवार को मेजर ठाकुर सरदार सिंह जसोल मेमोरियल कप का प्रदर्शन मैच जसोल व मालानी टीमों के बीच दोपहर में खेला गया. दोनों ही टीमों द्वारा समान 5-5 गोल के कारण दोनों ही टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया.
मैच के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मानवेन्द्रसिंह जसोल, भरतसिंह जसोल एवं जोधपुर पोलो के मुख्य संरक्षक पूर्व महाराजा गजसिंह मौजूद रहे. जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट, जोधपुर के मानद सचिव इन्द्रजीत सिंह नाथावत ने बताया कि जसोल व मालानी टीमों ने 5-5 गोल किए गए. जसोल टीम की और से खेलते हुए टीम के निखिलेन्द्रसिंह ने पहल चक्कर में एक गोल किया. साथी खिलाड़ी धनंजय सिंह राठौड़ ने तीसरे व चौथे चक्कर में एक-एक गोल व दो हैण्डीकेप के खिलाड़ी हूर अली ने पहले व चौथे चक्कर में एक-एक गोल किया.
पढ़ें: जोधपुर पोलो सीजन का 24वां सत्र: मेयो कॉलेज के युवा खिलाड़ियों ने दिल जीता, मैच हारे
मुकाबले में मालानी टीम के चार हैण्डीकेप के खिलाड़ी सैय्यद शमशेर अली ने कुल चार गोल किए. शमशेर ने पहले व चौथे चक्कर में एक-एक व दूसरे चक्कर में दो गोल किए. साऊथ अफ्रीका के चार हैण्डीकेप के लांस वाटसन ने भी पहले चक्कर में एक गोल किया. नाथावत ने बताया कि बुधवार को महाराजा सरदार सिंह कप का प्रदर्शन मैच दोपहर 3 बजे खेला जायेगा. पोलो ग्राउंड में मैच शुरू होने से पहले मैदान में मेहरानगढ़ बैण्ड के अपनी सुमधुर सुर लहरियां बिखेरी. मैच की कॉमेन्ट्री गोंजालो यजोन व अंकुर मिश्रा ने संयुक्त रूप से की. मैच के रैफरी हर्षवर्धन सिंह भांवरी, हेमेन्द्रसिंह व साविर गोदारा थे.