जोधपुर. दीपावली के त्यौहार पर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के प्रयास में जुटे नगर निगम दक्षिण ने शहर के जालौरी गेट चौराहे को आकर्षक रंगोली से सजाया है. जालौरी गेट चौराहे पर करीब 20 अलग-अलग पैटर्न की रंगोलियां बनाई गईं हैे. ऑयल पेंट, स्टीकर, गुलाल की सहायता से अलग-अलग रंगोलियां बनाई (Jalori Gate Square decorated with Rangoli) गईं हैं. शहरवासियों को नगर निगम की ओर से की गई यह पहल खासा पसंद आ रही है.
महापौर दक्षिण वनिता सेठ और शहर जिला कांग्रेस कमेटी दक्षिण के जिलाध्यक्ष नरेश जोशी ने शनिवार को इन रंगोलियों का अवलोकन किया. महापौर दक्षिण वनीता सेठ ने बताया कि कोरोना के 2 वर्षों के खराब माहौल के बाद इस बार दीपावली के पर्व पर काफी उत्साह है. नगर निगम दक्षिण का भी प्रयास है कि इस बार दीपावली हर किसी के लिए खुशियों की सौगात लेकर आए. इसी के चलते नगर निगम दक्षिण ने जालौरी गेट चौराहे को आकर्षक रंगोली के माध्यम से सजाया है, ताकि दीपावली के पर्व पर बाहर निकलने वाले शहर वासियों को बेहतर नजारा देखने को मिला.
पढ़ें. 2 साल बाद धनतेरस पर बाजार गुलजार, राजस्थान में 15 हजार करोड़ के कारोबार की उम्मीद
शहर जिला कांग्रेस कमेटी दक्षिण के अध्यक्ष नरेश जोशी ने बताया कि दीपावली पर्व पर सफाई का विशेष महत्व है. नगर निगम दक्षिण का भी प्रयास है कि शहर के सभी वार्डों में बेहतर सफाई हो. जालौरी गेट चौराहे से इसकी शुरुआत की गई है और हमारा प्रयास होगा कि सभी जनप्रतिनिधि अपने अपने वार्ड के प्रमुख चौराहों को आकर्षक रंगोली के माध्यम से सजाएं. इस अवसर पर पार्षद रामस्वरूप प्रजापत पार्षद प्रतिनिधि इलियास मोहम्मद, उपायुक्त आकांक्षा बैरवा, मुख्य सफाई निरीक्षक सुशील घोष सहित संबंधित वार्ड प्रभारी उपस्थित थे.