ETV Bharat / state

पुलिस का बड़ा खुलासा, विक्रम सिंह नांदिया ने राकेश मांजू को मारने दिया था ठेका

author img

By

Published : Feb 5, 2023, 10:01 PM IST

जोधपुर पुलिस ने एक फरवरी को हुई फायरिंग के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनसे पूछताछ में पुलिस को पता चला कि पूरी वारदात के पीछे हिस्ट्रीशीटर विक्रम सिंह नांदिया का हाथ है.

Gun shot on Historysheeter Rakesh Manju
पुलिस की गिरफ्त में आए दो शूटर

जोधपुर. शहर के बोरानाडा थाना क्षेत्र के वीतराग सिटी में 1 फरवरी को हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि हिस्ट्रीशीटर विक्रम सिंह नांदिया इस पूरी घटना का मास्टरमाइंड है. उसने राकेश मंजू को मारने के लिए बजरंग सिंह पालड़ी को ठेका दिया था. पुलिस के अनुसार, इस वारदात को बजरंग सिंह समेत सात लोगों ने अंजाम दिया था.

डीसीपी पश्चिम गौरव यादव ने बताया कि विक्रम सिंह नांदिया और कैलाश मांजू के बीच पुरानी दुश्मनी चल रही है. लेनदेन के विवाद के चलते आपस में हमले कर चुके हैं. राकेश मांजू के जमानत पर बाहर आने के बाद बजरंग सिंह पालड़ी उसकी रेकी करवानी शुरू की. जिसके लिए वीतराग सिटी के पास में फ्लैट किराए पर लिया. 1 फरवरी को राकेश मांजू जब कैलाश मांजू के घर मिलने वीतराग सिटी आया, तो इसकी जानकारी मिलने पर बजरंग सिंह, रघुवीर सिंह, दयालराम अन्य एक गाड़ी से वितराग सिटी में घुसे और पार्किंग में जाकर खड़े हो गए. राकेश मांजू जब पार्किंग की तरफ आया तो घात लगाकर बैठे लोगों ने उस पर फायरिंग की, लेकिन उससे बचकर गेट पर आ गया. वहां मौजूद गार्ड जनक सिंह ने उसे गिरा दिया और उसे गोली मारी दी गई. इसके बाद सभी एक कार से भाग गए. बता दें कि दो साल पहले शिवरात्रि पर राकेश मांजू ने विक्रम सिंह पर डाली बाई सर्किल के पास गोली मारी थी. जिसके बाद रंजिश बढ़ गई.

पढ़ें: उदयपुर में फिल्मी अंदाज में दबोचे गए 2 हिस्ट्रीशीटर, व्यापारी को छुड़ाया...एक आरोपी की मां ने की आत्महत्या

सारे हथियार लेकर गया बजरंग सिंह: डीसीपी पश्चिम गौरव यादव ने बताया कि दो आरोपी बागोरिया निवासी रघुवीर सिंह और दयाल राम को रविवार को भोपालगढ़ क्षेत्र से पकड़ा गया है. उनसे पूछताछ में यह सामने आया कि दोनों को इस घटना के बाद में बड़ी रकम मिलने वाली थी. पूछताछ में उन्होंने बताया कि लगभग सभी लोगों के पास हथियार थे. घटना के बाद बजरंग सिंह ने सबसे हथियार ले लिए और सारे लोग अलग-अलग रास्ते पर निकल गए थे. कई दिन घूमने के बाद रघुवीर और दयाल भोपालगढ़ क्षेत्र पहुंचे थे.

कैलाश मांजू गोवा में उसे भी पकड़ेंगे: डीसीपी ने बताया कि कैलाश मांजू जमानत पर चल रहा है. उसके और राकेश मांजू के जो फोटो वायरल हुए हैं उसकी जानकारी हमें हैं. उसके (कैलाश मांजू) गांव में होने का पता चला है उसे पकड़ने के लिए भी प्रयास जारी है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा हमारी टीम विक्रम सिंह नांदिया को भी ट्रेस करने का प्रयास कर रही है. जल्दी इस मामले में बाकी के आरोपियों की गिरफ्तारी होगी.

पढ़ें: Minor boy attacked in Jhalawar : बदमाशों ने नाबालिग पर किया जानलेवा हमला, चाकू से किया ताबड़तोड़ वार

फॉलो करने वाले 102 पर कार्रवाई: गौरव यादव ने बताया कि आपराधिक तत्वों को सोशल मीडिया पर फॉलो करने वालों को खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मामले में जो अपराधी सामने आए हैं उनको फॉलो करने वाले 102 लोगों को चिह्नित किया गया है. उनमें कुछ लोग खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई है. कुछ की समझाइश की गई है. उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस कड़ाई से कार्रवाई करेगी और साइबर टीम लगातार इसकी पड़ताल कर रही है.

पढ़ें: Theft case in Chittorgarh: दिनदहाड़े बदमाश सूने मकान से पार कर गए 3 लाख की नगदी और जेवर

बिना वेरिफैक्शन वालों पर कार्रवाई: डीसीपी पश्चिम गौरव यादव ने बताया कि इस घटना के बाद सोसायटी कल्चर में रहने वाले लोगों के वेरिफिकेशन की बात सामने आई है. डीसीपी ने बताया कि पुलिस अब इस मामले में कठोरता से निर्णय लेगी जो किराएदार बिना वेरिफिकेशन रह रहे हैं. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. मकान मालिकों को भी को भी पाबंद किया जाएगा.

जोधपुर. शहर के बोरानाडा थाना क्षेत्र के वीतराग सिटी में 1 फरवरी को हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि हिस्ट्रीशीटर विक्रम सिंह नांदिया इस पूरी घटना का मास्टरमाइंड है. उसने राकेश मंजू को मारने के लिए बजरंग सिंह पालड़ी को ठेका दिया था. पुलिस के अनुसार, इस वारदात को बजरंग सिंह समेत सात लोगों ने अंजाम दिया था.

डीसीपी पश्चिम गौरव यादव ने बताया कि विक्रम सिंह नांदिया और कैलाश मांजू के बीच पुरानी दुश्मनी चल रही है. लेनदेन के विवाद के चलते आपस में हमले कर चुके हैं. राकेश मांजू के जमानत पर बाहर आने के बाद बजरंग सिंह पालड़ी उसकी रेकी करवानी शुरू की. जिसके लिए वीतराग सिटी के पास में फ्लैट किराए पर लिया. 1 फरवरी को राकेश मांजू जब कैलाश मांजू के घर मिलने वीतराग सिटी आया, तो इसकी जानकारी मिलने पर बजरंग सिंह, रघुवीर सिंह, दयालराम अन्य एक गाड़ी से वितराग सिटी में घुसे और पार्किंग में जाकर खड़े हो गए. राकेश मांजू जब पार्किंग की तरफ आया तो घात लगाकर बैठे लोगों ने उस पर फायरिंग की, लेकिन उससे बचकर गेट पर आ गया. वहां मौजूद गार्ड जनक सिंह ने उसे गिरा दिया और उसे गोली मारी दी गई. इसके बाद सभी एक कार से भाग गए. बता दें कि दो साल पहले शिवरात्रि पर राकेश मांजू ने विक्रम सिंह पर डाली बाई सर्किल के पास गोली मारी थी. जिसके बाद रंजिश बढ़ गई.

पढ़ें: उदयपुर में फिल्मी अंदाज में दबोचे गए 2 हिस्ट्रीशीटर, व्यापारी को छुड़ाया...एक आरोपी की मां ने की आत्महत्या

सारे हथियार लेकर गया बजरंग सिंह: डीसीपी पश्चिम गौरव यादव ने बताया कि दो आरोपी बागोरिया निवासी रघुवीर सिंह और दयाल राम को रविवार को भोपालगढ़ क्षेत्र से पकड़ा गया है. उनसे पूछताछ में यह सामने आया कि दोनों को इस घटना के बाद में बड़ी रकम मिलने वाली थी. पूछताछ में उन्होंने बताया कि लगभग सभी लोगों के पास हथियार थे. घटना के बाद बजरंग सिंह ने सबसे हथियार ले लिए और सारे लोग अलग-अलग रास्ते पर निकल गए थे. कई दिन घूमने के बाद रघुवीर और दयाल भोपालगढ़ क्षेत्र पहुंचे थे.

कैलाश मांजू गोवा में उसे भी पकड़ेंगे: डीसीपी ने बताया कि कैलाश मांजू जमानत पर चल रहा है. उसके और राकेश मांजू के जो फोटो वायरल हुए हैं उसकी जानकारी हमें हैं. उसके (कैलाश मांजू) गांव में होने का पता चला है उसे पकड़ने के लिए भी प्रयास जारी है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा हमारी टीम विक्रम सिंह नांदिया को भी ट्रेस करने का प्रयास कर रही है. जल्दी इस मामले में बाकी के आरोपियों की गिरफ्तारी होगी.

पढ़ें: Minor boy attacked in Jhalawar : बदमाशों ने नाबालिग पर किया जानलेवा हमला, चाकू से किया ताबड़तोड़ वार

फॉलो करने वाले 102 पर कार्रवाई: गौरव यादव ने बताया कि आपराधिक तत्वों को सोशल मीडिया पर फॉलो करने वालों को खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. इस मामले में जो अपराधी सामने आए हैं उनको फॉलो करने वाले 102 लोगों को चिह्नित किया गया है. उनमें कुछ लोग खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई है. कुछ की समझाइश की गई है. उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस कड़ाई से कार्रवाई करेगी और साइबर टीम लगातार इसकी पड़ताल कर रही है.

पढ़ें: Theft case in Chittorgarh: दिनदहाड़े बदमाश सूने मकान से पार कर गए 3 लाख की नगदी और जेवर

बिना वेरिफैक्शन वालों पर कार्रवाई: डीसीपी पश्चिम गौरव यादव ने बताया कि इस घटना के बाद सोसायटी कल्चर में रहने वाले लोगों के वेरिफिकेशन की बात सामने आई है. डीसीपी ने बताया कि पुलिस अब इस मामले में कठोरता से निर्णय लेगी जो किराएदार बिना वेरिफिकेशन रह रहे हैं. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. मकान मालिकों को भी को भी पाबंद किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.