ETV Bharat / state

RPL 2023: जयपुर इंडियंस ने लगातार दूसरा मैच जीता, भीलवाड़ा बुल्स को 23 रन से हराया - Jaipur Indians second win in RPL 2023

RPL 2023 के मंगलवार को हुए जयपुर इंडियंस और भीलवाड़ा बुल्स के मुकाबले में जयपुर को जीत मिली. जयपुर ने भीलवाड़ा को 23 रन से हराया.

Jaipur Indians beat Bhilwara Bulls
RPL 2023: जयपुर को मिली जीत
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 29, 2023, 9:26 PM IST

जोधपुर. बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में चल रहे राजस्थान प्रीमियर लीग (RPL 2023) के मंगलवार को तीसरे दिन का पहला मुकाबला जयपुर इंडियंस और भीलवाड़ा बुल्स के बीच हुआ. जिसमें इंडियंस ने बुल्स को 23 रन से हराया. जयपुर इंडियंस की यह लगातार दूसरी जीत है.

इस मैच में भीलवाड़ा बुल्स ने टॉस जीतकर जयपुर इंडियंस को बैटिंग के लिए बुलाया. जयपुर इंडियंस ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर कुल 173 रन बनाए. इसमें मुकुल चौधरी ने 36 गेंदों में चार छक्के और चार चौकों की मदद से 59 रन बनाए. इसके अलावा दिव्य गजराज 27 रन और सुमित गोदारा ने 23 रन बनाए. इसी तरह से कप्तान शुभम गढ़वाल ने 23 रन, सौयब खान ने 20 गेंदों पर दो चौके, एक छक्का मार कर 26 रन बनाए.

पढ़ें: RPL 2023: आज होंगे दो मुकाबले, जोधपुर सनराइजर्स पहले मैच में जयपुर इंडियंस से हारे

जवाब में भीलवाड़ा बुल्स की पूरी टीम 20 ओवर में 150 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. कुणाल राठौड़ ने 53 और करन राठौड़ ने 43 रन का योगदान दिया. मंगलवार को दूसरा मैच जोधपुर सनराइजर्स और लेकसिटी उदयपुर वॉरियर्स के बीच चल रहा है.

पढ़ें: RPL 2023 : राजस्थान प्रीमियर लीग T20 के लिए खिलाड़ियों की हुई नीलामी, जानिए कौन कितने में बिका

बुधवार को होंगे यह मैच: बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में आरपीएल के चौथे दिन 30 अगस्त बुधवार को पहला मैच दोपहर तीन बजे उदयपुर लेकसिटी वारियर्स और भीलवाड़ा बुल्स के बीच और दूसरा मैच शाम 8 बजे शेखावाटी सीकर सोल्जर्स बनाम कोटा चैलेंजर्स के बीच खेला जायेगा. इस लीग में राजस्थान की 6 टीमें खेल रही हैं. कुल 19 मैच होंगे. इनमें आधे मुकाबले जोधपुर में हो रहे हैं. बाकी के मैच और लीग का फाइनल जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में होगा.

जोधपुर. बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में चल रहे राजस्थान प्रीमियर लीग (RPL 2023) के मंगलवार को तीसरे दिन का पहला मुकाबला जयपुर इंडियंस और भीलवाड़ा बुल्स के बीच हुआ. जिसमें इंडियंस ने बुल्स को 23 रन से हराया. जयपुर इंडियंस की यह लगातार दूसरी जीत है.

इस मैच में भीलवाड़ा बुल्स ने टॉस जीतकर जयपुर इंडियंस को बैटिंग के लिए बुलाया. जयपुर इंडियंस ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर कुल 173 रन बनाए. इसमें मुकुल चौधरी ने 36 गेंदों में चार छक्के और चार चौकों की मदद से 59 रन बनाए. इसके अलावा दिव्य गजराज 27 रन और सुमित गोदारा ने 23 रन बनाए. इसी तरह से कप्तान शुभम गढ़वाल ने 23 रन, सौयब खान ने 20 गेंदों पर दो चौके, एक छक्का मार कर 26 रन बनाए.

पढ़ें: RPL 2023: आज होंगे दो मुकाबले, जोधपुर सनराइजर्स पहले मैच में जयपुर इंडियंस से हारे

जवाब में भीलवाड़ा बुल्स की पूरी टीम 20 ओवर में 150 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. कुणाल राठौड़ ने 53 और करन राठौड़ ने 43 रन का योगदान दिया. मंगलवार को दूसरा मैच जोधपुर सनराइजर्स और लेकसिटी उदयपुर वॉरियर्स के बीच चल रहा है.

पढ़ें: RPL 2023 : राजस्थान प्रीमियर लीग T20 के लिए खिलाड़ियों की हुई नीलामी, जानिए कौन कितने में बिका

बुधवार को होंगे यह मैच: बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में आरपीएल के चौथे दिन 30 अगस्त बुधवार को पहला मैच दोपहर तीन बजे उदयपुर लेकसिटी वारियर्स और भीलवाड़ा बुल्स के बीच और दूसरा मैच शाम 8 बजे शेखावाटी सीकर सोल्जर्स बनाम कोटा चैलेंजर्स के बीच खेला जायेगा. इस लीग में राजस्थान की 6 टीमें खेल रही हैं. कुल 19 मैच होंगे. इनमें आधे मुकाबले जोधपुर में हो रहे हैं. बाकी के मैच और लीग का फाइनल जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.