जोधपुर. जिले के मथुरादास माथुर अस्पताल में बुधवार देर शाम को भर्ती किए गए आइसोलेशन वार्ड में कोरोना वायरस के दो संदिग्ध रोगियों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद यहां डॉक्टर्स ने राहत की सांस ली है.
जोधपुर शहर निवासी दोनों युवक 20 जनवरी को चीन से लौटे थे. इसके बाद इन्हें अपनी कंपनी में जॉइनिंग रिपोर्ट देनी थी कंपनी ने इसके लिए मेडिकल टेस्ट रिपोर्ट मांगी जिसके चलते उन्हें एमडीएम अस्पताल आना पड़ा और यहां डॉक्टरों ने उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया था. दोनों युवक करीब 6 माह तक चीन में ट्रेनिंग के लिए गए हुए थे. उम्मीद जताई जा रही है कि इन दोनों संदिग्ध रोगियों को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.
इधर, कोरोनो वायरस को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मण्डा ने इस संबंध में गुरुवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए सभी बीसीएमओ, पीएमओ, सीएचसी और पीएचसी प्रभारियों को कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
पढ़ें- इराक में फंसे भारतीयों ने वीडियो भेजकर लगाई वतन वापसी की गुहार, कहा- हमें बुला लो सरकार
डॉ. मण्डा ने सभी बीसीएमओ को निर्देश दिए कि अपने क्षेत्र में चीन से आने वाले यात्रियों की सूचना संकलित कर संदिग्ध होने पर सबसे पहले जिला स्तर को सूचना देंगे. साथ ही उन संदिग्ध मरीजो की जांच और स्क्रीनिंग कर लक्षणों के आधार पर तय करना है कि संदिग्ध मरीज को घर या अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में रखना है.
साथ ही डॉ. मण्डा ने कहा कि जिले भर में मौजूद रैपिड रेस्पोंश दल पूरी तरह मुस्तैद रहकर किसी भी संदिग्ध की सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई करे. उन्होंने कहा कि 15 जनवरी 2020 के बाद चीन की यात्रा करने वाले लोगों की विशेषकर एयरपोर्ट पर सरकार की ओर से स्क्रीनिंग शुरू करने से पहले भारत आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग अवश्य करना सुनिश्चित करें. इस दौरान मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के डॉक्टर ने भी आवश्यक टिप्स दिए.