जोधपुर. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर अपने 10 वर्ष पूरे होने के अवसर पर अपने पाठ्यक्रम में बदलाव करने जा रहा है. जिसके तहत यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को आवंटित विषय के अलावा अपनी पसंद के अन्य विषय को भी पढ़ने को मिलेगा. इस नवाचार के लागू होने से विद्यार्थी एक साथ दो विषयों में पढ़ाई कर सकेंगे. इसके पीछे आईआईटी प्रबंधन की मंशा है कि छात्र आवंटित विषय के अलावा भी अपनी रुचि के दूसरे विषय को पढ़ सकें.
पढ़ें-जयपुर में एटीएस की बड़ी कार्रवाई...भारी मात्रा में शराब और मादक पदार्थ जप्त
आईआईटी जोधपुर के निदेशक प्रोफेसर शांतनु चौधरी ने बताया कि जैसे कोई छात्र कंप्यूटर साइंस में बीटेक कर रहा है तो इसके साथ-साथ उसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी की भी पढ़ाई करने का मौका मिलेगा. क्योंकि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसी की नींव कंप्यूटर साइंस से ही निकलती है. ऐसे में छात्र एक साथ दो विषयों को पढ़ सकेंगे. इससे वे दोहरी सफलता प्राप्त कर सकेंगे. जिसका फायदा संस्थान के साथ-साथ देश और समाज को भी होगा.
आईआईटी निदेशक ने बताया कि बीटेक करने वाला छात्र अगर एंटरप्रेन्योरशिप में रुचि रखता है तो वह अपनी पसंद का विषय चुनकर एंटरप्रेन्योरशिप भी साथ में कर सकता है. जब छात्र की बीटेक की पढ़ाई समाप्त होगी तो एमटेक इन एंटरप्रेन्योरशिप की पढ़ाई भी पूरी कर चुका होगा. इससे उसे समय की बचत होगी और उसने जिस विषय में एंटरप्रेन्योरशिप की है, उसका फायदा भी समाज को मिलेगा.
पढ़ें- राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी...5 शहरों में अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट
इसके लिए आईआईटी प्रबंधन 1 वर्ष तक यहां रुकने की सुविधा के साथ साथ बजट भी उपलब्ध करवाएगा. यह नवाचार लागू करने वाला आईआईटी जोधपुर संभवत भारत का पहला संस्थान है. प्रोफेसर चौधरी ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य यह है कि हम एक वैज्ञानिक संस्थान के रूप में समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. इसे पूरा करने के उद्देश्य से पाठ्यक्रम में यह बदलाव किया जा रहा है.