जोधपुर. राजस्थान में जोधपुर के वायुसेना स्टेशन पर भारत और फ्रांस की वायुसेना के संयुक्त युद्धाभ्यास गरुड़-7 (India and France Air Force Joint Exercise in Jodhpur) शुरू हो गया है. इसके लिए दोनों देशों की वायुसेना के प्रमुख लड़ाकू जहाज और हेलीकॉप्टर जोधपुर पहुंच गए हैं. फ्रांस की वायुसेना अपने चार राफेल फाइटर जेट के साथ जोधपुर पहुंची है. फ्रांस के दल में 220 सदस्य है. इस युद्धाभ्यास में भारत की ओर से स्वदेश में विकसित एलसीएच प्रचंड को भी शामिल किया जा रहा है.
रक्षा प्रवक्ता अमिताभ शर्मा के अनुसार दो दिनों से दोनों देशों के वायु सैनिक युद्धाभ्यास की औपचारिक शुरुआत की तैयारियों में लगे हैं. भारत की ओर से प्रचंड के अलावा सुखोई, राफेल, एमआई-17 हेलीकॉप्टर, अवाक्स जैसे जहाज युद्धाभ्यास में भाग ले रहे हैं. 26 अक्टूबर से 12 नवंबर तक चलने वाले इस युद्धाभ्यास के दौरान जोधपुर के आसमान पर कई नजारे देखने मिल रहे हैं. जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन से उड़ने वाले जहाज पश्चिमी सीमा तक जा रहे हैं. इस युद्धाभ्यास में सबसे दिलचस्प मुकाबला राफेल से राफेल का होगा.
पढ़ें: वडोदरा में बनेगा भारतीय वायुसेना के लिए ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट C-295
दोनों देशों के राफेल होंगे आमने-सामने : उन्होंने बताया कि फ्रांस में निर्मित राफेल लड़ाकू जहाज दो साल पहले भारतीय वायुसेना में शामिल हुए है. अब भारतीय पायलट का मुकाबला फ्रांस के पायलट से होगा जो लंबे समय से राफेल उड़ा रहे हैं. भारतीय वायुसेना ने राफेल को कितना परखा है. इस युद्धाभ्यास पर वायुसेना के अधिकारियों की भी नजर रहेगी.
इस युद्धाभ्यास के लिए फ्रांस की ओर से करीब 220 वायु सैनिकों के साथ राफेल, ए330 मल्टीरोल टैंकर ट्रांसपोर्ट भी भाग लेगा. भारत और फ्रांस की वायुसेना का यह सातवां गरुड़ युद्धाभ्यास है जो हर दो वर्ष में होता है. पहला, तीसरा और पांचवा भारत में हुआ था. जबकि दूसरा, चौथा और छठा फ्रांस में हुआ था. जोधपुर एयरफोर्स स्टेशन को 2019 के बाद दूसरी बार युद्धाभ्यास का मौका मिला है.