जोधपुर. प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को नौकरियों में तरजीह, पेपर लीक रोक और परीक्षा प्रणाली में बदलाव की मांग को लेकर बहरोड़ से निर्दलीय विधायक बलजीत यादव काले कपड़े पहन दौड़ लगा विरोध जता रहे हैं. इन मांगों लेकर लंबे समय से आंदोलनरत बलजीत यादव ने शुक्रवार से सीएम के गृह जिले में अपने चिर परिचित अंदाज में काले कपड़े पहन दौड़ लगाई.
यादव फलोदी कस्बे में करीब 10 किलोमीटर दौड़े. इस दौरान गत विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे महेश व्यास व नगर पालिका अध्यक्ष पन्नालाल व्यास ने उनका स्वागत किया. यादव ने कहा कि मैं अपनी मांगों लेकर प्रदेश की प्रत्येक विधानसभा तक जाउंगा. इससे पहले उन्होंने लटियाल मंदिर में उन्होंने पूजा-अर्चना की. मंदिर से बलजीत यादव अपने समर्थकों के साथ दौड़ लगाते हुए मुख्य बाजार, भैया नदी, जवाहर प्याऊ, बस स्टैंड रोड़, अंडर ब्रिज से होते हुए स्टेडियम पहुंचे और शहीद मेजर शैतान सिंह की प्रतिमा पर फूल माला पहनाकर श्रद्धासुमन अर्पित किए.
बलजीत यादव ने कहा कि जोधपुर जिले में सोलर प्लांट लग रहे हैं. सरकार अडानी-अंबानी को कोड़ियों के भाव जमीन दे रही है. लेकिन क्या यहां के स्थानीय लोगों को रोजगार मिल रहा है? जवाब मिला नहीं. सरकार की जमीन पर लगे प्लांट से ही अडानी से सरकार को 18 रुपए प्रति यूनिट बिजली खरीदनी पड़ रही है. इससे क्या फायदा. बलजीत यादव ने शुक्रवार को फलोदी में कस्बे में 10 किमी दौड लगाने के बाद लोहावट में और उसके बाद शाम को शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में दौड़ लगाकर जनता को जागृत करेंगे. इसके बाद वे संभवत जोधपुर आएंगे. जहां अगले दिन दौड़ लगा सकते हैं.