लूणी (जोधपुर). मौसम में लगातार उतार चढ़ाव और शीतलहर के कारण लोग मौसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. झंवर स्थित स्वास्थ्य केंद्र में बुखार, सर्दी, जुकाम और सिर दर्द के मरीजों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है.
प्रदेश के अधिकांश हिस्से में पश्चिमी विक्षोभ के असर से गुरुवार को घने बादलों की आवाजाही बनी रही. जिले में लगातार तापमान में गिरावट आने से मौसमी बीमारी के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. लूणी के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौसमी बीमारी से ग्रसित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.
इस स्वास्थ्य केंद्र में हर रोज 300 से ज्यादा मरीज ओपीडी में आते हैं. हालांकि अस्पताल में ज्यादातर बुखार, सर्दी-जुकाम और सिर दर्द के मरीज आ रहे हैं. डॉक्टर जगदीश बेनीवाल ने बताया, कि आसपास दर्जन भर गांवों से मरीज आ रहे हैं.
वहीं ज्यादातर 30 से 60 साल के मरीज बुखार, सर्दी-जुकाम और सिर दर्द के ईलाज के लिए आ रहे हैं. मरीजों को तुरंत जांच कर मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना केंद्र से दवा वितरण किया जा रहा है.
डॅाक्टर बेनीवाल ने बताया, कि शीतलहर और मौसम में लगातार परिवर्तन होने से मौसमी बीमारी से मरीजों की संख्या बढ़ रही है. डॉक्टरों को निर्देश दिए गए हैं, कि किसी भी मरीज को परेशानी नहीं होनी चाहिए.