जोधपुर. आयकर विभाग में केंद्र सरकार द्वारा सफाई अभियान जारी है. यह सफाई अभियान विभाग में कार्यरत भ्रष्ट और नाकारा अफसरों को घर भेजने का है. इसके तहत, विभाग ने हाल ही में 21 अफसरों पर कार्रवाई की है, जिसमें जोधपुर के आयकर विभाग में कार्यरत दो अफसर भी शामिल हैं.
साथ ही प्रदेश के जयपुर और बीकानेर कार्यालय में कार्यरत अफसरों को भी घर भेजा गया है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड सीबीडीटी अब तक अपने 85 अफसरों को हटा चुका है या उन्हें जबरन हटाया गया है, जिन 21 अफसरों की नई सूची जारी की गई है. उसमें जोधपुर के प्रिंसिपल सीआईडी प्रथम सर्किल में पद स्थापित टीआरओ आरके बोथरा के खिलाफ सीबीआई ट्रैप केस है और इसके साथ ही व्यवसायी कदाचार के भी आरोप लगे थे.
यह भी पढ़ें : सरकार की उपलब्धियों के कारण ही भाजपा को हार का सामना करना पड़ा: डॉ. रघु शर्मा
इसके अलावा जोधपुर में ही पदस्थापित तत्कालीन आईटीओ टीडीएस द्वितीय आरएस सिसोदिया जोधपुर के खिलाफ भी सीबीआई केस दर्ज है. उनके खिलाफ गैर कानूनी तरीके से डिमांड करना और रुपए देने का भी आरोप था. इन दोनों को जबरन रिटायर कर दिया गया है. केंद्र सरकार के सीबीडीटी द्वारा अब तक 5 चरणों में 85 अफसरों को हटाया गया है. 21 अफसरों की जो नई सूची जारी की गई है उसमें जयपुर में पदस्थापित केएल मीणा और बीकानेर में कार्य तेज के फुलवरिया का भी नाम शामिल हैं. इन दोनों के खिलाफ भी वसूली के आरोप लगे थे.