ETV Bharat / state

कुछ तो कर दो! न जाने कब और कहां से टिड्डियों के आने का समाचार मिल जाए

author img

By

Published : Jan 13, 2020, 10:23 AM IST

प्रदेश के कई जिलों में टिड्डियों का दिन-ब-दिन कहर बढ़ता जा रहा है. पाक से सटी सीमाओं के जिलों में इन दिनों टिड्डियां जमकर कहर बरपा रही है. ग्रामीण इलाकों में अधिक संख्या में टिड्डियों के आने से अब तो किसानों की चिंता भी बढ़ गई है. इनसे निपटने के लिए संबंधित क्षेत्रों के किसान, प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है.

news of jodhpur  news in bhopalgarh  in jodhpur pipad village  locusts bhopalgarh  locusts news
पीपाड़ क्षेत्र के कई गांवों में टिड्डियों के पहुंचने की सूचना

भोपालगढ़ (जोधपुर). पीपाड़ शहर उपखण्ड मुख्यालय से सटे गांव बाड़ा कला में रविवार तीसरे पहर टिड्डी दल के आने से किसानों की चिंता बढ़ गई. साथ ही टिड्डी दल से क्षेत्र में किसी भी प्रकार का नुकसान न हो. इसके लिए प्रशासन से हर संभव राहत और बचाव की मांग भी ग्रामीणों ने की है.

पीपाड़ क्षेत्र के कई गांवों में टिड्डियों के पहुंचने की सूचना

एक ग्रामीण ने बताया कि बाड़ा गांव में टिड्डी दल, जो पश्चिम की ओर से आती हुई दिखाई दी थी. हालांकि टिड्डी दल के जमीन पर अभी तक पड़ाव न डालने से ग्रामीणों ने कुछ राहत की सांस ली है. किसानों ने बताया कि अगर आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में टिड्डी दल ने अपना पड़ाव डाल दिया तो खेतो में खड़ी हुई फसल जीरा, इसबगोल, गेंहू, तारामीरा सहित अन्य फसलों को भारी नुकसान हो सकता है.

यह भी पढ़ेंः हाल-ए-मौसम: अधिकांश शहरों में 2 डिग्री तक बढ़ा तापमान, लेकिन सर्दी का सितम बरकरार

ऐसे में कई ग्रामीणों ने टिड्डी दल की इस समस्या से निपटने के लिए संबंधित अधिकारियों और पीपाड़ शहर प्रशासन को भी सूचित कर दिया है. उधर बेनण, चोढ़ा, बुचकला, बांकलिया, रियां, रामड़ावास और जवासिंया सहित कई अन्य गावों के लोग भी टिड्डी दल के आने की बात बताई. ग्रामीणों ने उप जिला प्रशासन से समय रहते बचाव और अन्य राहत कार्यों पर ध्यान देकर राहत प्रदान करने की मांग भी उठाई है.

यह भी पढ़ेंः जयपुरः 6 नवगठित नगर निगमों की मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित, 24 फरवरी तक जुड़वा सकेंगे नाम

ऐसे में अब पूरे मारवाड़ में टिड्डी दल के हमले से किसानों को झेलने पड़ रहे हैं. किसानों की लगातार फसलें टिड्डी खेतों में पूरी तरह से चौपट कर रही हैं. किसानों के सभी अरमानों पर पानी फिरता हुआ दिखाई देने लगा है.

भोपालगढ़ (जोधपुर). पीपाड़ शहर उपखण्ड मुख्यालय से सटे गांव बाड़ा कला में रविवार तीसरे पहर टिड्डी दल के आने से किसानों की चिंता बढ़ गई. साथ ही टिड्डी दल से क्षेत्र में किसी भी प्रकार का नुकसान न हो. इसके लिए प्रशासन से हर संभव राहत और बचाव की मांग भी ग्रामीणों ने की है.

पीपाड़ क्षेत्र के कई गांवों में टिड्डियों के पहुंचने की सूचना

एक ग्रामीण ने बताया कि बाड़ा गांव में टिड्डी दल, जो पश्चिम की ओर से आती हुई दिखाई दी थी. हालांकि टिड्डी दल के जमीन पर अभी तक पड़ाव न डालने से ग्रामीणों ने कुछ राहत की सांस ली है. किसानों ने बताया कि अगर आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में टिड्डी दल ने अपना पड़ाव डाल दिया तो खेतो में खड़ी हुई फसल जीरा, इसबगोल, गेंहू, तारामीरा सहित अन्य फसलों को भारी नुकसान हो सकता है.

यह भी पढ़ेंः हाल-ए-मौसम: अधिकांश शहरों में 2 डिग्री तक बढ़ा तापमान, लेकिन सर्दी का सितम बरकरार

ऐसे में कई ग्रामीणों ने टिड्डी दल की इस समस्या से निपटने के लिए संबंधित अधिकारियों और पीपाड़ शहर प्रशासन को भी सूचित कर दिया है. उधर बेनण, चोढ़ा, बुचकला, बांकलिया, रियां, रामड़ावास और जवासिंया सहित कई अन्य गावों के लोग भी टिड्डी दल के आने की बात बताई. ग्रामीणों ने उप जिला प्रशासन से समय रहते बचाव और अन्य राहत कार्यों पर ध्यान देकर राहत प्रदान करने की मांग भी उठाई है.

यह भी पढ़ेंः जयपुरः 6 नवगठित नगर निगमों की मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित, 24 फरवरी तक जुड़वा सकेंगे नाम

ऐसे में अब पूरे मारवाड़ में टिड्डी दल के हमले से किसानों को झेलने पड़ रहे हैं. किसानों की लगातार फसलें टिड्डी खेतों में पूरी तरह से चौपट कर रही हैं. किसानों के सभी अरमानों पर पानी फिरता हुआ दिखाई देने लगा है.

Intro:पीपाड़ बिलाड़ा क्षेत्र के कई गांवो में पहुंची टिड्डी दलBody:पीपाड़ बिलाड़ा के गांवों में पहुंचा टिड्डी का दल, गांव में बैठने की नहीं मिली सूचना, किसानों की मेहनत पर फिर सकता पानी, किसान हुए चिंतित, प्रशासनिक अधिकारियों ने भी कसी कमर, जनप्रतिनिधि भी पूर्ण रूप से निगरानी कर रहेConclusion:पीपाड़ बिलाड़ा क्षेत्र के कई गांवों में पहुंचा टिड्डी दल, किसान हुए चिंतित
बाड़ा कंला गांव में टिड्डी दल के आने से ग्रामीण चितिंत
भोपालगढ़।
पीपाड़ शहर उपखण्ड मुख्यालय के करीबी ग्राम बाड़ा कंला में रविवार तिसरे प्रहर टिड्डी दल के आने से ग्रामीण किसानो की चिंता बढ़ गई है ।साथ हीं टिड्डी दल से क्षेत्र में किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हो, इसके लिए प्रशासन से हर संभव राहत व बचाव की मांग भी ग्रामीणों द्वारा की जा रहीं है। जागरूक ग्रामीण मानसिंह गोदारा ने बताया कि बाड़ा गांव में टिड्डी दल जो पश्चिम की ओर से आता दिखाई दे रहा था। आकाश (हवा) में उड़ते टिड्डी दल के जमीन पर अभी तक पड़ाव नहीं डालने से ग्रामीणों ने कुछ राहत भी महसूस की है। ग्रामीणों ने बताया अगर आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में टिड्डी दल ने अपना पड़ाव डाल दिया तो खेतो में खड़ी जीरा,इसबगोल,गेंहू,तारामीरा सहित अन्य फसलों को भारी नुकसान हो सकता है। ग्रामीण अशोक गोदारा, सुनिल, रामनरेश, सुरेश धमामी सहित अन्य ग्रामीणों ने हवा में उड़ते टिड्डी दल को देखकर सम्बन्धित टिड्डी दल के अधिकारीयों व पीपाड़ शहर के प्रशाशन को सूचित भी किया गया है। उधर बेनण, चोढ़ा, बुचकला, बांकलिया, रियां, रामड़ावास व जवासिंया आदि गांवो में भी टिड्डी दल के आने की चर्चाएं भी ग्रामीण आपस में करते नजर आये है। वहीं ग्रामीणों ने उप जिला प्रशासन से समय रहते बचाव व अन्य राहत कार्यो पर ध्यान देकर राहत प्रदान करने की मांग भी उठाई गई है।
ऐसे में अब पूरे मारवाड़ में टिड्डी दल के हमले किसानों को झेलने पड़ रहे हैं। किसानों की लगातार फसलें टिड्डी खेतों में पूर्ण रूप से चौपट कर रही है। ऐसे में किसानों के सभी अरमानों पर पानी फिरता हुआ दिखाई देने लगा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.