जयपुरः राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य की 6 नवगठित नगर निगमों, नगर निगम जयपुर हैरिटेज, नगर निगम जयपुर ग्रेटर, नगर निगम जोधपुर उत्तर, नगर निगम जोधपुर दक्षिण, नगर निगम कोटा उत्तर और नगर निगम कोटा दक्षिण के आम चुनावों के लिए मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी कर दिया है.
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया, कि इन सभी नगर निगमों में निर्वाचक नामावलियों का प्रारूप प्रकाशन 15 फरवरी को किया जाएगा. इसी दिन निर्वाचक नामावलियों का वार्डों या मतदान केन्द्रों पर पठन भी होगा. दावों और आक्षेपों को प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 24 फरवरी निर्धारित की गई है, जबकि 16 और 23 फरवरी को विशेष अभियान की तिथियों में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए आवेदन किए जा सकेंगे.
पढ़ें. सीकरः 2 कारों की भिड़ंत में 3 घायल, 1 जयपुर रेफर
बाकी दिनों में आवेदक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी या सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं. दावों और आक्षेपों के निस्तारण के लिए अंतिम तिथि 3 मार्च तय की गई है. निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 16 मार्च को किया जा सकेगा.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया, कि जिसकी आयु 1 जनवरी, 2020 को 18 वर्ष पूरी हो चुकी है और जो संबंधित वार्ड का निवासी हो, वो नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकता है. उन्होंने बताया, कि निर्वाचक नामावली वार्डवार तैयार की जाएगी. नामावली को सुविधाजनक भागों में विभक्त किया जा सकेगा. एक भाग में सामान्यतया 1400 मतदाताओं के नाम सम्मिलित किए जाएंगे.
उन्होंने बताया, कि मतदान केन्द्रों पर दावे और आपत्तियां प्रस्तुत करने के लिए 16 फरवरी और 23 फरवरी को विशेष अभियान चलाए जाएंगे. प्रगणक, बीएलओ पूरे दिन सुबह 10 बजे से 5 बजे तक अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर दावा-आपत्तियों के आवेदन पत्र लेंगे.