जोधपुर. प्री मानूसन के बाद आने वाले दिनों में मानसून की बारिश की संभावना के चलते जोधपुर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. खासतौर से जोधपुर शहर में बरसाती नालों की सफाई और खुले पड़े नालों को ढकने के लिए कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने निगम और जेडीए को निर्देश दिए हैं.
साथ ही जिला स्तरीय कंट्रोल रूम भी जिला कलेक्ट्रेट में खोल दिया गया है. कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि मानूसन के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना न हो, इसे ध्यान में रखते हुए संबंधित विभागों को पूरे इंतजाम करने के निर्देश देने के साथ पूरी तरह से सजग रहने को कहा गया है. नगर निगम को शहरी क्षेत्र के नाले साफ करने के लिए कहा गया है, जिससे मानूसन की बरसात के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो.
गौरतलब हो कि जोधपुर में बीते तीन सालों में मानूसन के दौरान खुले नाले में गिरने से दो मौते हुई थी, जिसके बाद हाईकोर्ट ने सभी नालों की दीवारों की मरम्मत और उन्हें ढकने के निर्देश दिए थे. इसके अलावा साल 2016 में हुई तेज बारिश के चलते शहर के कई इलाकों का पानी न निकलने से शहर जलमगन हो गया था. इसे ध्यान में रखते हुए सभी ड्रेनेज को समय रहते सुधारने पर जिला प्रशासन जोर दे रहा है.