जोधपुर. शहर के गुलाब सागर क्षेत्र में एक पति ने पत्नी का गला धारधार कटर से काट दिया. इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. खास बात यह है कि पत्नी को मारने का प्रयास करने वाला पति वहीं पर ही खड़ा रहा. इस दौरान वहां से निकल रहे युवक राज वैष्णव ने घायल महिला को देखा तो तुरंत उसे महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां अभी महिला का उपचार चल रहा है.
सदर थाना पुलिस अधिकारी सरोज घायल ने बताया कि थाने में सूचना मिली कि एक पति ने धारदार हथियार से महिला का गला काट दिया. सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत अस्पताल पहुंची. जहां पता चला कि पत्नी माया जोशी और पति सुनील जोशी के बीच लंबे समय से अनबन चल रही थी. बता दें कि महिला का ससुराल नागोरी गेट में है. वह लंबे समय से अपने पीहर महामन्दिर भाई के साथ रह रही थी. सोमवार सुबह काम के सिलसिले में महिला घंटाघर पहुंची. इसी दौरान उसका पति वहां मिल गया. जहां दोनो की अनबन हो गई और पति ने पत्नी का गला पत्थर काटने वाले कटर से काट डाला. इसके बाद उसने महिला के हाथ पर भी कटर मशीन से वार किया, जिससे हाथ पर भी गहरे घाव लगे हैं.
पढ़ेंः कांकाणी शिकार मामले में बरी हुए आरोपियों के खिलाफ दायर याचिका पर आज होगी सुनवाई
पुलिस का कहना है कि अभी महिला का बयान लेना बाकी है. क्योंकि महिला को गले पर घाव है. डॉक्टर से पूछ कर ही महिला से बयान लिया जाएगा. फिलहाल महिला बयान देने की स्थिति में नहीं है. बयान होने के बाद ही पता चल पाएगा की हकीकत में हुआ क्या था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. वहीं पुलिस ने बताया कि राज वैष्णव ने मानवता का परिचय देते हुए महिला को अस्पताल पहुंचाया जो काबिले तारीफ है. सभी लोगों को इस तरह के कार्य के लिए आगे बढ़कर मदद करनी चाहिए.