जोधपुर. जिले के बोरुंदा कस्बे में मंगलवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक (Explosive material recovered from borunda) पदार्थ जब्त किया है. जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि जिला विशेष टीम और थाना बोरुंदा की संयुक्त कार्रवाई में एक आरोपी अजीत सिंह पुत्र नारायण सिह राजपूत निवासी मालावास पुलिस थाना पीपाड़ शहर को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि जोधपुर ग्रामीण में क्षेत्र में अवैध रूप से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थों की खेप आने की सूचना पर जिला विशेष टीम (डी. एस. टी.) को कार्रवाई के निर्देश दिए गए. जिला विशेष टीम जोधपुर ग्रामीण की ओर से भुपेंद्र सिंह वृताधिकारी बिलाड़ा के सुपरविजन में जिला विशेष टीम और पुलिस थाना बोरुंदा ने कस्बा बोरुंदा में अजीत सिंह के किराए के मकान पर दबिश दी गई.
कार्रवाई के दौरान वहां बाड़े में खड़ी मिनी ट्रक में 1485 किलोग्राम अवैध आयुध (विस्फोटक पदार्थ), 1368 मीटर सेफ्टी फ्यूज, 5600 मीटर कोर्ड डेटोनेटिंग फ्यूज, 733 नग हाई-एक्सप्लोजिव नोन इलेक्ट्रिक डेटोनेटर आदि बरामद किए गए. इनको लाने के लिए उसके पास कोई वैध लाइसेंस नहीं होने के चलते बोरुंदा पुलिस थाना ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. मामले की जांच पीपाड़ शहर थानाधिकारी को दी गई है.