ETV Bharat / state

जोधपुर: कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम करने वाले पुलिसकर्मियों का सम्मान - पुलिसकर्मियों का सम्मान

जोधपुर में शुक्रवार को लायंस क्लब की ओर पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान झंवर थाना क्षेत्र में कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम कर रहे 45 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया.

Corona Warriors Honored, Corona in Jodhpur
कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम करने वाले पुलिसकर्मियों का सम्मान
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 5:00 PM IST

जोधपुर. कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जारी संघर्ष में पुलिस महत्वपूर्ण योगदान कर रही है. बीते 4 माह से लॉकडाउन और अनलॉक-2 के दौरान नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस लगातार दिन रात ड्यूटी कर रही है. शुक्रवार को लायंस क्लब की ओर से कमिश्नरेट क्षेत्र के झंवर थाना क्षेत्र में कोरोना वारियर्स के रूप में लगातार ड्यूटी करने वाले 45 पुलिसकर्मियों का प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया गया.

कोरोना महामारी के दौर में पुलिस की ओर से सेवा, सुरक्षा और सहयोग के नारे को भी चरितार्थ किया जा रहा है. साथ ही लॉकडाउन के पहले और दूसरे चरण के दौरान कोरोना के खतरे को भांपते हुए सरकार व प्रशासन लोगों से घरों में ही रहने की अपील कर रहा था, लेकिन पुलिसकर्मी उस दौर में भी लोगों की सुरक्षा के लिए विभिन्न चौराहों, मुख्य मार्गों पर तैनात रहे.

पढ़ें- अलवर: राजगढ़ में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण

जिसको लेकर लायंस क्लब की ओर से पहल करते हुए ग्रामीण थाना क्षेत्र में पहली बार कोरोना युद्धाओं के रूप में पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया. झंवर थानाधिकारी परमेश्वरी बिश्नोई ने बताया कि लायंस क्लब मातृशक्ति की ओर से सभी पुलिस स्टाफ का सम्मान करने पर उनका तहे दिल से आभार प्रकट किया. इस दौरान लायंस क्लब अध्यक्ष दमयंती अग्रवाल, संस्था सचिव सपना व्यास, कोषाध्यक्ष उमा अग्रवाल, झंवर थानाधिकारी परमेश्वर सहित पुलिस थाने के समस्त स्टाफ मौजूद रहा.

जोधपुर. कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जारी संघर्ष में पुलिस महत्वपूर्ण योगदान कर रही है. बीते 4 माह से लॉकडाउन और अनलॉक-2 के दौरान नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस लगातार दिन रात ड्यूटी कर रही है. शुक्रवार को लायंस क्लब की ओर से कमिश्नरेट क्षेत्र के झंवर थाना क्षेत्र में कोरोना वारियर्स के रूप में लगातार ड्यूटी करने वाले 45 पुलिसकर्मियों का प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया गया.

कोरोना महामारी के दौर में पुलिस की ओर से सेवा, सुरक्षा और सहयोग के नारे को भी चरितार्थ किया जा रहा है. साथ ही लॉकडाउन के पहले और दूसरे चरण के दौरान कोरोना के खतरे को भांपते हुए सरकार व प्रशासन लोगों से घरों में ही रहने की अपील कर रहा था, लेकिन पुलिसकर्मी उस दौर में भी लोगों की सुरक्षा के लिए विभिन्न चौराहों, मुख्य मार्गों पर तैनात रहे.

पढ़ें- अलवर: राजगढ़ में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण

जिसको लेकर लायंस क्लब की ओर से पहल करते हुए ग्रामीण थाना क्षेत्र में पहली बार कोरोना युद्धाओं के रूप में पुलिस कर्मियों को सम्मानित किया गया. झंवर थानाधिकारी परमेश्वरी बिश्नोई ने बताया कि लायंस क्लब मातृशक्ति की ओर से सभी पुलिस स्टाफ का सम्मान करने पर उनका तहे दिल से आभार प्रकट किया. इस दौरान लायंस क्लब अध्यक्ष दमयंती अग्रवाल, संस्था सचिव सपना व्यास, कोषाध्यक्ष उमा अग्रवाल, झंवर थानाधिकारी परमेश्वर सहित पुलिस थाने के समस्त स्टाफ मौजूद रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.