जोधपुर. एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार गुड्डा विश्नोई (घेवर राम) को रिमांड मिलने के बाद हिसार पुलिस जोधपुर में उसके अन्य साथी तस्कर श्रवण राम को पकड़ने के लिए जोधपुर पहुंची. लेकिन वहां आरोपी के परिजनों ने ऐसा जाल बिछाया कि पुलिस श्रवण राम को तो पकड़ नहीं पाई, इसके विपरीत घेवर राम भी उनकी गिरफ्त से (Hisar Police caught in smuggler trap in jodhpur) फरार हो गया. हिसार पुलिस ने कुड़ी भगतासनी थाने में घेवर राम के परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.
कुड़ी भगतासनी थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार 5 अप्रेल को हिसार सदर थाना पुलिस ने घेवर राम को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था. 6 अप्रेल को कोर्ट में पेश कर पुलिस ने उसे 3 दिन के रिमांड पर लिया था. पूछताछ में उसने अपने साथी श्रवण राम के बारे में बताया जो जोधपुर में रहता है. हिसार पुलिस उसे गुरुवार को जोधपुर लेकर आई. यहां पहुंचने पर पुलिस कुड़ी भगतासनी थाना जाना चाह रही थी, लेकिन घेवर राम ने कहा कि अगर थाने में जाएंगे तो उसे पता लग जाएगा. झालामंड मीरा नगर में श्रवण घर पर ही मिल जाएगा.
पढ़ें-हनुमानगढ़ बाल सुधार गृह से 6 बाल अपचारी फरार
घर जाते ही लोगों ने पुलिस को घेर लिया: श्रवण राम के मकान पर पहुंचे तो पुलिस को घेवर राम की पत्नी संतोष, उसकी दो बेटियां, भतीजा दिनेश विश्नोई सहित कई लोग मिले. उनसे श्रवण के बारे में पूछा तो किसी ने कुछ नहीं कहा. एसआई सुभाष चंद्र ने रिपोर्ट में लिखा कि पुलिस कुछ समझ पाती इससे पहले ही घेवर राम की पत्नी और अन्य महिलाओं ने हमें पकड़ लिया. परिजनों ने घेवर राम को एसआई चंद्रभान की पकड़ से छुड़ाने का प्रयास किया. इस दौरान कुछ और लोग आ गए, जिनकी मदद से घेवर राम वहां से भाग गया. इसके बाद सभी ने मिलकर घर का दरवाजा बंद कर लिया. बड़ी मुश्किल से वहां से निकल कर हिसार पुलिस की टीम कुड़ी भगतासनी थाने पहुंची और7 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई.