ETV Bharat / state

Hanuman Beniwal Big Statement : ओसियां में RLP-BJP का मुकाबला, कांग्रेस तीसरे नंबर पर रहेगी

आरएलपी सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने जोधपुर के ओसियां में मंगलवार को एक सभा में दावा किया कि यहां आरएलपी और बीजेपी का मुकाबला होगा. कांग्रेस तीसरे स्थान पर रहेगी.

Hanuman Beniwal targets Divya Maderna
हनुमान बेनीवाल का दावा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 3, 2023, 9:14 PM IST

Updated : Oct 3, 2023, 9:25 PM IST

जोधपुर. अपनी सत्ता संकल्प यात्रा के तहत मंगलवार को ओसियां विधानसभा पहुंचे राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सभा में जमकर विधायक दिव्या मदेरणा का नाम लिए बगैर उन पर व परिवार पर जुबानी हमला बोला. बेनीवाल ने कहा कि इस बार ओसियां में आरएलपी और बीजेपी की फाइट होगी. कांग्रेस को तीसरे स्थान पर रहेगी.

बेनीवाल ने कहा कि जो लोग खुद का अस्तित्व बचाने के लिए मेरे सामने गिड़गिड़ा रहे थे, वो आज बड़ी-बड़ी डींगे हांक रहे हैं. तीन दिन बाद आचार संहिता लग जाएगी, फिर देखना कितने बोलते हैं. मेरी सरकार आ गई, तो वही होगा जो आप लोग सोच रहे हो. इससे पहले ओसियां विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करने से लेकर ओसियां पहुंचने तक जगह-जगह पर लोगों ने बेनीवाल का स्वागत किया.

पढ़ें: सरकार के मंत्रियों को लगता है डर, मैं हरा दूंगा इसलिए मेरी चिट्ठी पर करते हैं काम : बेनीवाल

ओसियां की सीडी फेमस है: बेनीवाल ने चर्चित भंवरी देवी हत्याकांड का नाम लिए बगैर कहा कि लोग कहते हैं कि ओसियां में विदेशी आएंगे, यहां से क्या लेकर जाएंगे? बेनीवाल ने कहा मैं यहां से सीडी लेकर जाउंगा. यहां की सीडी दिल्ली तक प्रसिद्ध है. उसके चर्चे आज भी हैं. दिल्ली में ओसियां की सीडी नाम से पहले दुकान भी थी.

पढ़ें: Rajasthan Assembly Election 2023: दिव्या मदेरणा, हरीश चौधरी के बाद अब ज्योति मिर्धा से भी पार पाना होगा हनुमान बेनीवाल को

कइयों का हाथ पीले करवा दूंगा: उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि मेरी सरकार आई, तो कइयों के हाथ पीले करवा दूंगा. समाज के लोगों का ध्यान तो रखना पड़ेगा. बेनीवाल ने कहा कि मैने यहां शादी की बात कही थी. उसे लालू यादव ने सुन लिया और दिल्ली में राहुल गांधी से कहा कि शादी करलो. मैं तो अशोक गहलोत से कह रहा हूं कि शादी करवा दो. मुझे बता दो, मैं लड़की ढूंढ दूंगा.

पढ़ें: ज्योति का हनुमान पर हमला, बोली- जो शीशे के घरों में रहते है वो दूसरों पर पत्थर नहीं फेंका करते

जनहित में बनाई आरएलपी: बेनीवाल ने कहा कि किसान कर्ज माफी, मुफ्त बिजली, टोल मुक्त राजस्थान सहित दर्जनों जनहित के मुद्दों को लेकर आरएलपी का गठन हुआ है. आगामी विधानसभा चुनाव पार्टी मजबूती से विधानसभा का चुनाव लड़ेगी. बेनीवाल ने किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि सत्ता को ठोकर मारकर आरएलपी ने किसानों के साथ सड़क पर संघर्ष किया, तब जाकर केंद्र ने कानून वापस लिए थे.

जोधपुर. अपनी सत्ता संकल्प यात्रा के तहत मंगलवार को ओसियां विधानसभा पहुंचे राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सभा में जमकर विधायक दिव्या मदेरणा का नाम लिए बगैर उन पर व परिवार पर जुबानी हमला बोला. बेनीवाल ने कहा कि इस बार ओसियां में आरएलपी और बीजेपी की फाइट होगी. कांग्रेस को तीसरे स्थान पर रहेगी.

बेनीवाल ने कहा कि जो लोग खुद का अस्तित्व बचाने के लिए मेरे सामने गिड़गिड़ा रहे थे, वो आज बड़ी-बड़ी डींगे हांक रहे हैं. तीन दिन बाद आचार संहिता लग जाएगी, फिर देखना कितने बोलते हैं. मेरी सरकार आ गई, तो वही होगा जो आप लोग सोच रहे हो. इससे पहले ओसियां विधानसभा क्षेत्र में प्रवेश करने से लेकर ओसियां पहुंचने तक जगह-जगह पर लोगों ने बेनीवाल का स्वागत किया.

पढ़ें: सरकार के मंत्रियों को लगता है डर, मैं हरा दूंगा इसलिए मेरी चिट्ठी पर करते हैं काम : बेनीवाल

ओसियां की सीडी फेमस है: बेनीवाल ने चर्चित भंवरी देवी हत्याकांड का नाम लिए बगैर कहा कि लोग कहते हैं कि ओसियां में विदेशी आएंगे, यहां से क्या लेकर जाएंगे? बेनीवाल ने कहा मैं यहां से सीडी लेकर जाउंगा. यहां की सीडी दिल्ली तक प्रसिद्ध है. उसके चर्चे आज भी हैं. दिल्ली में ओसियां की सीडी नाम से पहले दुकान भी थी.

पढ़ें: Rajasthan Assembly Election 2023: दिव्या मदेरणा, हरीश चौधरी के बाद अब ज्योति मिर्धा से भी पार पाना होगा हनुमान बेनीवाल को

कइयों का हाथ पीले करवा दूंगा: उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि मेरी सरकार आई, तो कइयों के हाथ पीले करवा दूंगा. समाज के लोगों का ध्यान तो रखना पड़ेगा. बेनीवाल ने कहा कि मैने यहां शादी की बात कही थी. उसे लालू यादव ने सुन लिया और दिल्ली में राहुल गांधी से कहा कि शादी करलो. मैं तो अशोक गहलोत से कह रहा हूं कि शादी करवा दो. मुझे बता दो, मैं लड़की ढूंढ दूंगा.

पढ़ें: ज्योति का हनुमान पर हमला, बोली- जो शीशे के घरों में रहते है वो दूसरों पर पत्थर नहीं फेंका करते

जनहित में बनाई आरएलपी: बेनीवाल ने कहा कि किसान कर्ज माफी, मुफ्त बिजली, टोल मुक्त राजस्थान सहित दर्जनों जनहित के मुद्दों को लेकर आरएलपी का गठन हुआ है. आगामी विधानसभा चुनाव पार्टी मजबूती से विधानसभा का चुनाव लड़ेगी. बेनीवाल ने किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि सत्ता को ठोकर मारकर आरएलपी ने किसानों के साथ सड़क पर संघर्ष किया, तब जाकर केंद्र ने कानून वापस लिए थे.

Last Updated : Oct 3, 2023, 9:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.