ETV Bharat / state

Rajasthan Election 2023 : हनुमान बेनीवाल बोले- पप्पू के सामने विकल्प नहीं होने से लोग गप्पू को दे रहे वोट - etv bharat news rajasthan

Hanuman Beniwal Addressed public Meeting In Jodhpur, आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ ही राज्य के जाट नेताओं पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लोग पप्पू को वोट नहीं दे सकते हैं, इसलिए गप्पू को वोट डालने के लिए मजबूर हैं.

Hanuman Beniwal's public meeting in Jodhpur
जोधपुर में हनुमान बेनीवाल की जनसभा
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 9, 2023, 6:31 PM IST

जोधपुर में हनुमान बेनीवाल की जनसभा

जोधपुर. आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता भी लग गई. ऐसे में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों की ओर से ताबड़तोड़ रैलियां की जा रही है. इसी कड़ी में सोमवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया हनुमान बेनीवाल ने जोधपुर पाली संभाग में हुंकार भरी. आनंदपुर कालू में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हाल ही में संभाग की 27 विधानसभा क्षेत्रों में सत्ता संकल्प यात्रा पूरी हुई है, लेकिन यहां की जनता अब यह समझ चुकी है कि उन्हें आखिर वोट किसे देना है. आगे उन्होंने कांग्रेस और भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

सभा में बेनीवाल ने राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जमकर हमला बोला. बेनीवाल ने कहा कि देश का दुर्भाग्य है कि हमारे सामने पप्पू है. जनता के पास विकल्प नहीं होने से लोग गप्पू को वोट दे रहे हैं. वो यही नहीं रूके आगे उन्होंने कहा कि मोदी मन में कुंठा रखते हैं. कहते हैं जाटों को देख लूंगा, गुर्जरों को देख लूंगा. ये कैसे नेता है, जो मंदिर में 21 रुपए का लिफाफा डालते हैं. यह तो एक समाज का अपमान है. उन्होंने कहा कि आज विकल्प के रूप में आरएलपी मैदान में है. उन्होंने कहा कि मोदी जी से कोई पाकिस्तान-चीन नहीं डरता है. हमारे लोग बार्डर पर खड़े हैं. उनसे डरते हैं ये दुश्मन देश मोदी जी आपसे कोई नहीं डरता, बल्कि आपको तो लड़ाई से डर लगता है. आपका बीपी बढ़ जाता है.

पढ़ें : Rajasthan Election 2023 : आचार संहिता लगने के बाद अब नहीं हो सकेंगे ये काम

विरोधियों पर जमकर साधा निशाना : अपनी सत्ता संकल्प यात्रा में बेनीवाल उनके प्रतिद्वंदी जाट नेताओं पर भी जमकर बरसे. इस दौरान उन्होंने ज्योति मिर्धा, दिव्या मदेरणा, कैलाश चौधरी और हरीश चौधरी पर निशाना साधा. दरअसल, कैलाश चौधरी के अलावा अन्य तीनों ही नेताओं से उनकी जुबानी जंग चल रही है. साथ ही सीएम गहलोत और उनके बेटे वैभव गहलोत पर भी बेनीवाल हमलावर रहे. इतना ही नहीं उन्होंने सभा मंच से भंवरी देवी हत्याकांड का भी जिक्र किया और कहा कि मामले में आरोपी रहे पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा से जुड़ी सीडी भी सामने आई थी, जिस पर मदेरणा की बेटी व कांग्रेस नेत्री दिव्या मदेरणा ने जवाब भी दिया था.

जाट बाहुल्य सीटों पर नजर : असल में बेनीवाल की नजर मारवाड़ की उन 43 विधानसभा सीटों पर है, जहां जाट मतदाता निर्णायक की भूमिका में हैं. इनमें जोधपुर जिले की ओसियां, भोपालगढ, बिलाड़ा, लोहावट व लूणी के अलावा बाड़मेर की बायतू, गुढामलानी, चोहटन और इसी तरह पाली की सोजत, ब्यावर की जैतारण, नागौर क्षेत्र की खिंवसर, नागौर, जायल, मेड़ता प्रमुख है.

जोधपुर में हनुमान बेनीवाल की जनसभा

जोधपुर. आगामी विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता भी लग गई. ऐसे में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों की ओर से ताबड़तोड़ रैलियां की जा रही है. इसी कड़ी में सोमवार को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया हनुमान बेनीवाल ने जोधपुर पाली संभाग में हुंकार भरी. आनंदपुर कालू में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हाल ही में संभाग की 27 विधानसभा क्षेत्रों में सत्ता संकल्प यात्रा पूरी हुई है, लेकिन यहां की जनता अब यह समझ चुकी है कि उन्हें आखिर वोट किसे देना है. आगे उन्होंने कांग्रेस और भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

सभा में बेनीवाल ने राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जमकर हमला बोला. बेनीवाल ने कहा कि देश का दुर्भाग्य है कि हमारे सामने पप्पू है. जनता के पास विकल्प नहीं होने से लोग गप्पू को वोट दे रहे हैं. वो यही नहीं रूके आगे उन्होंने कहा कि मोदी मन में कुंठा रखते हैं. कहते हैं जाटों को देख लूंगा, गुर्जरों को देख लूंगा. ये कैसे नेता है, जो मंदिर में 21 रुपए का लिफाफा डालते हैं. यह तो एक समाज का अपमान है. उन्होंने कहा कि आज विकल्प के रूप में आरएलपी मैदान में है. उन्होंने कहा कि मोदी जी से कोई पाकिस्तान-चीन नहीं डरता है. हमारे लोग बार्डर पर खड़े हैं. उनसे डरते हैं ये दुश्मन देश मोदी जी आपसे कोई नहीं डरता, बल्कि आपको तो लड़ाई से डर लगता है. आपका बीपी बढ़ जाता है.

पढ़ें : Rajasthan Election 2023 : आचार संहिता लगने के बाद अब नहीं हो सकेंगे ये काम

विरोधियों पर जमकर साधा निशाना : अपनी सत्ता संकल्प यात्रा में बेनीवाल उनके प्रतिद्वंदी जाट नेताओं पर भी जमकर बरसे. इस दौरान उन्होंने ज्योति मिर्धा, दिव्या मदेरणा, कैलाश चौधरी और हरीश चौधरी पर निशाना साधा. दरअसल, कैलाश चौधरी के अलावा अन्य तीनों ही नेताओं से उनकी जुबानी जंग चल रही है. साथ ही सीएम गहलोत और उनके बेटे वैभव गहलोत पर भी बेनीवाल हमलावर रहे. इतना ही नहीं उन्होंने सभा मंच से भंवरी देवी हत्याकांड का भी जिक्र किया और कहा कि मामले में आरोपी रहे पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा से जुड़ी सीडी भी सामने आई थी, जिस पर मदेरणा की बेटी व कांग्रेस नेत्री दिव्या मदेरणा ने जवाब भी दिया था.

जाट बाहुल्य सीटों पर नजर : असल में बेनीवाल की नजर मारवाड़ की उन 43 विधानसभा सीटों पर है, जहां जाट मतदाता निर्णायक की भूमिका में हैं. इनमें जोधपुर जिले की ओसियां, भोपालगढ, बिलाड़ा, लोहावट व लूणी के अलावा बाड़मेर की बायतू, गुढामलानी, चोहटन और इसी तरह पाली की सोजत, ब्यावर की जैतारण, नागौर क्षेत्र की खिंवसर, नागौर, जायल, मेड़ता प्रमुख है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.