जोधपुर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता एवं सांसद हनुमान बेनीवाल का (Beniwal on Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) सरदार शहर विधानसभा सीट के उपचुनाव के प्रचार का एक वीडियो सामने आया है. इसमें बेनीवाल राहुल गांधी और उनकी भारत जोड़ो यात्रा का मजाक उड़ाते नजर रहे हैं. इतना ही नहीं बेनीवाल ने तो दिव्या मदेरणा और राहुल गांधी के यात्रा के दौरान जो वीडियो, फोटो सामने आए हैं उसे लेकर भी निशाना साधा है. गांव डालमाण की सभा में बिना नाम लिए उन्होंने दिव्या मदेरणा पर भी निशाना साधाते हुए कहा कि किसानों के बच्चे एमपी, एमएलए बनने के लिए राहुल गांधी के पास जा कर भौंड़ा प्रदर्शन कर रहे हैं, जबकि वोटबैंक राहुल गांधी के पास है नहीं.
बेनीवाल ने कहा कि जो वीडियो सामने आया है उसमे साफ दिख रहा है कि उसके पास कोई महिला नेत या अभिनेत्रियां गई हैं तो उनको गले लगा लिया. यह हिंदुस्तान है, अमेरिका नहीं है. हमारी संस्कृति हैं, लेकिन किसानों के बच्चों को क्या हो गया है. राजनीति में एमपी, एमएलए बनने के लिए किस हद वे चली जा रही हैं. राहुल गांधी के पास कोई वोट बैंक नहीं है जो उनको नेता बना दे. सस्ती लोकप्रियता के लिए उसके पास जाकर लोग फोटो खिंनचवा रहे हैं. बेनीवाल ने कहा कि वीडियो देखकर तो मुझे लगता है कि राहुल गांधी का इलाज करवाना (Hanuman Beniwal on Rahul Gandhi Marriage) चाहिए. वह बीमार है. कांग्रेस पार्टी के नेताओं से अपील करता हूं कि इनकी शादी करवाओ नहीं तो देश में कोई बड़ा बंवडर हो जाएगा.
पढ़ें भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए सचिन पायलट, राहुल-प्रियंका से गुफ्तगू
पहले दिव्या को दे चुके हैं शादी की सलाह
हनुमान बेनीवाल व ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा में छत्तीस का आंकड़ा बना हुआ है. बेनीवाल इससे पहले (Hanuman Beniwal on divya madrena) दिव्या मदेरणा को शादी करने की सलाह दे चुके हैं जिसके बाद उनका विरोध भी हुआ और ओसियां में राहुल का पतला फूंका गया. दोनों के बीच लगातार जुबानी जंग चल रही है.
पढ़ें गहलोत और पायलट 58 दिन बाद एक साथ दिखे...न नजरें मिली न दुआ-सलाम हुई
वसुंधरा ने सबको लड़ाया
बेनीवाल ने अपने भाषण में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को लेकर भी कई टिप्पणियां करते हुए कहा कि 8 पीएम नो सीएम सब जानते हैं. प्रदेश में शराब की दुकानें बढ़ाने का श्रेय वसुंधरा को ही है. उसने जाट राजपूतों, गुर्जर मीणाओं को लड़ाया. वसुंधरा ने किसी को भी नहीं छोड़ा सबको लड़कर राजनीति की.