जोधपुर. जिले के हर ब्लॉक के गांवों में कोरोना संक्रमण फैल चुका है. बीते कुछ दिनों से जोधपुर के अस्पतालों में भी शहर से ज्यादा ग्रामीण भर्ती होने लगे हैं. मौतों का सिलसिला भी लगातार जारी है. ईटीवी भारत की टीम ने जोधपुर से 30 किलोमीटर दूर ओसियां के मथानियां और बालरवा गांव का जायजा लिया.
मथानिया की ग्राउंड रिपोर्ट
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुरू हुआ इलाज
मथानियां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड के मरीजों का उपचार शुरू हो गया है. इनके लिए ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर भी पहुंच गए हैं. मथानिया के इस अस्पताल में 4 मरीजों के उपचार की सुविधा विकसित की गई है.
गांवों में पहुंचने लगे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
मथानिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. सुल्तान सिंह चारण का कहना है कि पिछले दिनों हमें 4 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर मिलने के बाद हम माइल्ड मरीजों का उपचार कर पा रहे हैं. जिनका ऑक्सीजन स्तर 90 तक रहता है. इसका फायदा भी मिल रहा है. समय रहते मरीज को ऑक्सीजन और उपचार मिलने से जल्दी रिकवरी हो जाती है. इसके अलावा वे मरीजों को प्रोन पोजिशन (Prone Position) में भी रखते है. इससे ऑक्सीजन का स्तर जल्दी सुधरता है. रोजाना डेढ़ सौ से ज्यादा सेंपल लिए जाते हैं. चिंता की बात यह है कि संक्रमण दर अभी 30 फीसदी है.
बालरवा की ग्राउंड रिपोर्ट
मथानिया से 9 किलोमीटर दूर बालरवा गांव में सन्नाटा पसरा है. यहां सड़क पर इलाके के तहसीलदार अपनी टीम के साथ नजर आए. उन्होंने बताया कि गांव में 100 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं.
मौत के आंकड़े छुपा रहे!
तहलीसदार ने बताया कि मथानिया में 2 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. जबकि सरपंच प्रतिनिधि सांवरलाल परिहार के मुताबिक 13 लोगों की मौत हुई है. बाकी की कोई जांच ही नहीं हुई है. पूरे गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. सर्वे भी हो रहा है.
टीकाकरण के लिए इंतजार
बालरवा गांव में बीस मार्च को 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण हुआ था. उसके बाद एक बार और कैंप लगा, जिसमें भी पहली डोज ही लगी. लेकिन 2 महीने बाद भी सभी लोगों को दूसरी डोज का इंतजार है. लंबे समय से गांव में टीकाकरण नहीं हुआ है. जबकि शुरूआती दौर में इस गांव में शत-प्रतिशत लोगों को पहली डोज लगने पर जिला स्तर पर प्रथम घोषित किया गया था. 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए तो यहां टीकाकरण दूर की कौड़ी बना हुआ है.
30 फीसदी मौतें ग्रामीण क्षेत्रों की
जोधपुर के तीन बड़े अस्पताल एम्स, मथुरादास माथुर और महात्मा गांधी अस्पताल में बीते एक सप्ताह से प्रतिदिन 25 से तीस रोगियों की कोरोना से मौत हो रही है. इनमें 30 फीसदी मौतें ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की है. इस आंकड़े से आसानी से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि गांवों में हालात किस कदर भयावह होते जा रहे हैं.
चिंता की बात यह है कि सरकारी अस्पतालों की मौतें तो सामने आ रही है लेकिन निजी अस्पतालों में होने वाली मौतों की कोई गिनती नहीं है. इसके अलावा बिना उपचार के दम तोड़ने वालों की संख्या कहीं अधिक होती जा रही है.