ETV Bharat / state

अनोखा शादी कार्ड : दूल्हे ने अमित शाह के फोटो के साथ लिखवाया 'I Support CAA' - Wedding card in support of CAA

जोधपुर के बालेसर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बस्तवा सुंडो का बास निवासी एक दूल्हे ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर फैली भ्रामक जानकारियों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है. दूल्हे ने अपने शादी के कार्ड पर अमित शाह की फोटो लगाकर उसके नीचे 'I Support CAA' लिखवाया है.

wedding card on Shah's photo in Jodhpur
शादी कार्ड पर लिखवाया 'I Support CAA'
author img

By

Published : Feb 9, 2020, 11:32 AM IST

बालेसर (जोधपुर). बालेसर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बस्तवा सुंडो का बास निवासी एक दूल्हे ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर फैली भ्रामक जानकारियों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अपने शादी के कार्ड पर अमित शाह की फोटो लगाकर उसके नीचे 'I Support CAA' लिखवाया है. उनका यह तरीका ना केवल चर्चा का विषय बना हुआ है, बल्कि लोगों को काफी प्रभावित भी कर रहा है.

शादी कार्ड पर लिखवाया 'I Support CAA'

बताया जा रहा है, कि दूल्हे मनदीप सिंह पुत्र तगतसिंह इन्दा की शादी 09 फरवरी को खिरजां भोजा गांव के मदनसिंह राठौड़ की बेटी किरण कंवर राठौड़ से हो रही है. सीएए का समर्थन करने और उसके प्रति फैली भ्रामक जानकारी को दूर करने और लोगों को जागरूक करने के लिए दूल्हे मनदीप सिंह इन्दा ने अपने शादी के कार्ड के मुख्य पृष्ठ पर गृहमंत्री अमित शाह के फोटो के साथ 'I Support CAA' लिखवाया है, ताकि दूसरे लोग भी देश हित में इस कानून का सर्मथन करें.

यह भी पढ़ें- जोधपुर : लोक अदालत में 5 हजार से ज्यादा मामला निस्तारित, टूटे परिवार भी जुड़े

दूल्हे मनदीप सिंह ने बताया, कि वह सीएए के बारे में जागरूकता फैलाना चाहता है. उसका शादी कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग उसका सर्मथन कर रहे हैं. वहीं शादी कार्ड पर स्वच्छ भारत अभियान के लोगो के साथ 'एक कदम स्वच्छता की ओर' लिखते हुए स्वच्छता का भी संदेश दिया है.

बालेसर (जोधपुर). बालेसर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बस्तवा सुंडो का बास निवासी एक दूल्हे ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर फैली भ्रामक जानकारियों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अपने शादी के कार्ड पर अमित शाह की फोटो लगाकर उसके नीचे 'I Support CAA' लिखवाया है. उनका यह तरीका ना केवल चर्चा का विषय बना हुआ है, बल्कि लोगों को काफी प्रभावित भी कर रहा है.

शादी कार्ड पर लिखवाया 'I Support CAA'

बताया जा रहा है, कि दूल्हे मनदीप सिंह पुत्र तगतसिंह इन्दा की शादी 09 फरवरी को खिरजां भोजा गांव के मदनसिंह राठौड़ की बेटी किरण कंवर राठौड़ से हो रही है. सीएए का समर्थन करने और उसके प्रति फैली भ्रामक जानकारी को दूर करने और लोगों को जागरूक करने के लिए दूल्हे मनदीप सिंह इन्दा ने अपने शादी के कार्ड के मुख्य पृष्ठ पर गृहमंत्री अमित शाह के फोटो के साथ 'I Support CAA' लिखवाया है, ताकि दूसरे लोग भी देश हित में इस कानून का सर्मथन करें.

यह भी पढ़ें- जोधपुर : लोक अदालत में 5 हजार से ज्यादा मामला निस्तारित, टूटे परिवार भी जुड़े

दूल्हे मनदीप सिंह ने बताया, कि वह सीएए के बारे में जागरूकता फैलाना चाहता है. उसका शादी कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग उसका सर्मथन कर रहे हैं. वहीं शादी कार्ड पर स्वच्छ भारत अभियान के लोगो के साथ 'एक कदम स्वच्छता की ओर' लिखते हुए स्वच्छता का भी संदेश दिया है.

Intro:बालेसर(जोधपुर)--जोधपुर जिले के बालेसर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बस्तवा सुंडो का बास निवासी एक दूल्हे ने नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) को लेकर फैली भ्रामक जानकारियों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अपने शादी के कार्ड पर अमित शाह की फोटो लगाकर उसके नीचे आई सपोर्ट सीएए लिखवाया है।उनका यह तरीका ना केवल चर्चा का विषय बना हुआ है बल्कि लोगों को काफी प्रभावित भी कर रहा है।Body:वीओ--जोधपुर जिले के बस्तवा गांव निवासी एक दुल्हे ने अपने शादी के कार्ड के माध्यम से लोगो में नागरिकता संशोधन कानून प्रति लोगों को जागरूक करने के देश के गृह मंत्री अमित शाह का फोटो छपवाया एंव उस पर आई सर्पोट सीएए लिखवाया हैं।
बालेसर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बस्तवा सुंडा गांव निवासी दुल्हे मनदीपसिंह पुत्र तगतसिंह इन्दा की शादी 09 फरवरी को ख़िरजां भोजा गांव के मदनसिंह राठौड़ की बेटी किरणकंवर राठौड़ से हो रही है। सीएए का समर्थन करने और उसके प्रति फैली भ्रामकता को दूर करने एंव लोगो को जागरूक करने के लिए दूल्हे मनदीपसिंह इन्दा ने अपने शादी के कार्ड के मुख्य पृष्ठ पर गृहमंत्री अमित शाह के फोटो के साथ आई सर्पोट सीएए लिखवाया हैं। ताकि दूसरे लोग भी देश हित में इस कानून का सर्मथन करे। दुल्हे मनदीपसिंह ने बताया की वह सीएए के बारे में जागरुकता फैलाना चाहता हूं। उनका शादी कार्ड सोशियल मिडिया पर वायरल हो रहा हैं एंव लोग उसका सर्मथन कर रहे हैं। वही शादी कार्ड पर स्वच्छ भारत अभियान के लोगो के साथ एक कदम स्वच्छता की ओर लिखते हुए स्वच्छता का संदेश दिया है। उल्लेखनीय रहे की सीएए को लेकर एक तरफ जहां देश भर में विरोध हो रहा हैं। वही इस प्रकार की फोटो देखकर एक सुखद तस्वीर सामनें आयी हैं। एंव उक्त कार्ड लोगो में चर्चा का विषय बना हुआ हैं।

बाईट दुल्हा---मनदीप सिंहConclusion:11
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.