भोपालगढ़ (जोधपुर). कोरोना के चलते राज्य और केनरा सरकार ने कई हैं फैसले लिए है. उनमें से एक फैसला है ओटीपी से खाद्य सामग्री और दान और चावल देना. वहीं व्यवस्था में कुछ नए बदलाव भी आए है. अनुसार खाद्य सुरक्षा योजना के पात्र उपभोक्ताओं को अब ओटीपी नहीं आने पर अपने राशन कार्ड की फोटो कॉपी दिखने पर राशन सामग्री वितरण करेंगे.
राज्य सरकार की ओर से इन दिनों ग्रामीणों को खाद्य सुरक्षा योजना के तहत पात्र सभी उपभोक्ता को राशन सामग्री का वितरण किया जा रहा है. ऐसे में ग्रामीणों द्वारा ओटीपी नहीं आने पर राशन कार्ड पर गेहूं नहीं देने की शिकायत पर प्रवर्तन अधिकारी पुष्प राज पालीवाल द्वारा भोपालगढ कस्बे की सभी उचित मूल्य की दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया है.
ये पढ़ें- लॉकडाउन: जोधपुर के भोपालगढ़ में 1100 मजदूर परिवारों को राशन सामग्री का वितरण
प्रवर्तन अधिकारी पालीवाल ने बताया कि वृहद बहुधंधि सहकारी समिति की उचित मूल्य की दुकान 10690-10691 की ग्रामीणों द्वारा ओटीपी नहीं आने पर गेहू नहीं देने की शिकायत मिली थी. जिस पर दुकान का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान उचित मूल्य की दुकान पर स्टॉक सही पाया गया और माह अप्रैल का लगभग गेहूं वितरण किया जा चुका था. ओटीपी नहीं आने पर संचालक को राशन कार्ड की फोटो प्रति एवं गेहूं ले जाते समय आने वाले व्यक्ति की आधार की फोटो कॉपी लेकर राशन धारक को गेहूं देने के लिए पाबंद किया गया. साथ ही भोपालगढ़ की सभी उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण भी पालीवाल द्वारा किया गया.इन सभी दुकानों पर माह अप्रैल का लगभग गेहूं वितरण किया जा चुका था और जो नहीं हुआ उनको जल्द से जल्द वितरण करने के निर्देश भी दिए गए.