ETV Bharat / state

Lawarnce Gang Active in Jodhpur: जयपुर में लॉरेंस और जोधपुर में भाई 'अनमोल' पाल रहा बदमाश! सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई

गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई ही नहीं, बल्कि उसका भाई अनमोल भी अब राजस्थान पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है. इसको लेकर जोधपुर पुलिस ने कई चौंकाने वाले खुलासे (Trouble for Rajasthan Police) किए हैं.

author img

By

Published : Feb 16, 2023, 7:08 PM IST

Gangster Lawrence Bishnoi,  trouble for Rajasthan Police
गैंगस्टर लॉरेंस के बाद उसका भाई भी बना मुसीबत.
गैंगस्टर लॉरेंस के बाद उसका भाई भी बना मुसीबत.

जोधपुर. राजस्थान पुलिस के लिए गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के साथ ही अब उसका भाई अनमोल भी परेशानी बनता जा रहा है. जोधपुर डीसीपी डॉ. अमृता दुहन की मानें तो बुधवार को यहां पकड़े गए शातिर बदमाश लगातार अनमोल के संपर्क में थे. जिससे जाहिर होता है कि दोनों भाई प्रदेश के लिए अब परेशानी बनते जा रहे हैं. जयपुर में हाल ही में हुई जी क्लब फायरिंग मामले में पुलिस गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई को बठिंडा जेल से लेकर आई है. उससे लगातार पूछताछ की जा रही है. लेकिन इस बीच बुधवार को जोधपुर में एक सरपंच की हत्या की साजिश करने वाले सरगना के लॉरेंस विश्नोई के भाई अनमोल विश्नोई के लगातार संपर्क में होने की बात सामने आई है.

गैंगस्टर के भाई ने संभाली की कमानः बताया जा रहा है कि जोधपुर में लॉरेंस की पकड़ कमजोर नहीं हुई है. जबकि लंबे समय से वो जेल में है. साथ ही इसके पीछे उसके भाई अनमोल की सक्रियता और बदमाशों से संपर्क की बात कही जा रही है. कहा गया कि अनमोल विश्नोई लगातार यहां के बदमाशों के संपर्क में है. ये बदमाश उसके गुर्गे के रूप में काम कर रहे हैं. बुधवार को चौखा सरंपच की हत्या की योजना का भंडाफोड़ कर पुलिस ने गैंगस्टर उमेदसिंह फौजी को पकड़ा तो डीसीपी डॉ. अमृता दुहन ने कहा कि उमेदसिंह लगातार अनमोल के संपर्क में रहा है. जिसके चलते ही उसने जयपुर में हुई फायरिंग के आरोपियों के लिए शरण की व्यवस्था की थी. सरपंच की हत्या कर उमेदसिंह भी लॉरेंस के गुर्गे रितिक बॉक्सर के पास जाने वाला था. बुधवार को पकड़े गए उमेदसिंह से पुलिस अभी पूछताछ कर रही है. ऐसे में जल्द ही कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद भी जाहिर की जा रही है.

इसे भी पढ़ें - G Club Firing Case: कड़े सुरक्षा घेरे में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई लॉरेंस बिश्नोई की कोर्ट में पेशी, 7 दिन की रिमांड

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से गायबः लॉरेंस गैंग पर कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ के इशारे पर गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की बात सामने आ चुकी है. इस हत्या के बाद लॉरेंस का भाई अनमोल विश्नोई विदेश भाग गया था. गत वर्ष सितंबर में विदेश मंत्रालय के सचिव ने इस हत्याकांड मामले में दो बदमाशों के विदेश में डिटेन करने की बात साझा की गई थी. लेकिन नाम नहीं बताए थे. बताया जा रहा था कि इनमें से एक केन्या में बैठा अनमोल था. लेकिन 22 सितंबर के बाद इसको लेकर वापस कोई जानकारी नहीं मिली. वहीं, बुधवार को जोधपुर की डीसीपी डॉ. अमृता दुहन ने पकड़े गए बदमाश के अनमोल से संपर्क की बात कही.

2017 से है जोधपुर से लॉरेंस का नाताः 2017 में पहली बार लॉरेंस ने जोधपुर को अपना निशाना बनाया था. उस समय उसके बदमाशों ने सबसे पहले एक ट्रेवलर्स के घर फायरिंग की और फिर उसके बाद एक निजी अस्पताल संचालक डॉक्टर के घर फायरिंग कर रंगदारी वसूलने की धमकी दी थी. इसके बाद उसके बदमाशों ने शहर में कई लोगों को फोन कर वसूली की धमकी दी. इनमें सरदारपुरा सी रोड पर शोरूम चलाने वाले वासुदेव ईसरानी भी शामिल रहे. हालांकि, जब उसने परवाह नहीं की तो लॉरेंस के गुर्गों ने खुलेआम उसके शोरूम में घुसकर उसे गोली मार दी थी. जिसके बाद हत्या के मामले में लॉरेंस को जोधपुर पुलिस पंजाब से लेकर आई थी. यहां जेल में रहने के दौरान ही उसने कोर्ट परिसर में एक दिन सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी. इसको लेकर उसके गुर्गे प्रयासरत है. गत वर्ष एक गुर्गा मुंबई में पकड़ा भी गया था.

गैंगस्टर लॉरेंस के बाद उसका भाई भी बना मुसीबत.

जोधपुर. राजस्थान पुलिस के लिए गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के साथ ही अब उसका भाई अनमोल भी परेशानी बनता जा रहा है. जोधपुर डीसीपी डॉ. अमृता दुहन की मानें तो बुधवार को यहां पकड़े गए शातिर बदमाश लगातार अनमोल के संपर्क में थे. जिससे जाहिर होता है कि दोनों भाई प्रदेश के लिए अब परेशानी बनते जा रहे हैं. जयपुर में हाल ही में हुई जी क्लब फायरिंग मामले में पुलिस गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई को बठिंडा जेल से लेकर आई है. उससे लगातार पूछताछ की जा रही है. लेकिन इस बीच बुधवार को जोधपुर में एक सरपंच की हत्या की साजिश करने वाले सरगना के लॉरेंस विश्नोई के भाई अनमोल विश्नोई के लगातार संपर्क में होने की बात सामने आई है.

गैंगस्टर के भाई ने संभाली की कमानः बताया जा रहा है कि जोधपुर में लॉरेंस की पकड़ कमजोर नहीं हुई है. जबकि लंबे समय से वो जेल में है. साथ ही इसके पीछे उसके भाई अनमोल की सक्रियता और बदमाशों से संपर्क की बात कही जा रही है. कहा गया कि अनमोल विश्नोई लगातार यहां के बदमाशों के संपर्क में है. ये बदमाश उसके गुर्गे के रूप में काम कर रहे हैं. बुधवार को चौखा सरंपच की हत्या की योजना का भंडाफोड़ कर पुलिस ने गैंगस्टर उमेदसिंह फौजी को पकड़ा तो डीसीपी डॉ. अमृता दुहन ने कहा कि उमेदसिंह लगातार अनमोल के संपर्क में रहा है. जिसके चलते ही उसने जयपुर में हुई फायरिंग के आरोपियों के लिए शरण की व्यवस्था की थी. सरपंच की हत्या कर उमेदसिंह भी लॉरेंस के गुर्गे रितिक बॉक्सर के पास जाने वाला था. बुधवार को पकड़े गए उमेदसिंह से पुलिस अभी पूछताछ कर रही है. ऐसे में जल्द ही कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद भी जाहिर की जा रही है.

इसे भी पढ़ें - G Club Firing Case: कड़े सुरक्षा घेरे में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई लॉरेंस बिश्नोई की कोर्ट में पेशी, 7 दिन की रिमांड

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से गायबः लॉरेंस गैंग पर कनाडा में बैठे गोल्डी बराड़ के इशारे पर गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की बात सामने आ चुकी है. इस हत्या के बाद लॉरेंस का भाई अनमोल विश्नोई विदेश भाग गया था. गत वर्ष सितंबर में विदेश मंत्रालय के सचिव ने इस हत्याकांड मामले में दो बदमाशों के विदेश में डिटेन करने की बात साझा की गई थी. लेकिन नाम नहीं बताए थे. बताया जा रहा था कि इनमें से एक केन्या में बैठा अनमोल था. लेकिन 22 सितंबर के बाद इसको लेकर वापस कोई जानकारी नहीं मिली. वहीं, बुधवार को जोधपुर की डीसीपी डॉ. अमृता दुहन ने पकड़े गए बदमाश के अनमोल से संपर्क की बात कही.

2017 से है जोधपुर से लॉरेंस का नाताः 2017 में पहली बार लॉरेंस ने जोधपुर को अपना निशाना बनाया था. उस समय उसके बदमाशों ने सबसे पहले एक ट्रेवलर्स के घर फायरिंग की और फिर उसके बाद एक निजी अस्पताल संचालक डॉक्टर के घर फायरिंग कर रंगदारी वसूलने की धमकी दी थी. इसके बाद उसके बदमाशों ने शहर में कई लोगों को फोन कर वसूली की धमकी दी. इनमें सरदारपुरा सी रोड पर शोरूम चलाने वाले वासुदेव ईसरानी भी शामिल रहे. हालांकि, जब उसने परवाह नहीं की तो लॉरेंस के गुर्गों ने खुलेआम उसके शोरूम में घुसकर उसे गोली मार दी थी. जिसके बाद हत्या के मामले में लॉरेंस को जोधपुर पुलिस पंजाब से लेकर आई थी. यहां जेल में रहने के दौरान ही उसने कोर्ट परिसर में एक दिन सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी. इसको लेकर उसके गुर्गे प्रयासरत है. गत वर्ष एक गुर्गा मुंबई में पकड़ा भी गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.