जोधपुर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मंगलवार को जोधपुर के लूणी विधानसभा में जन आक्रोश रैली (Jan Aakrosh Rally in Jodhpur) में भाग लिया. इस दौरान शेखावत ने संबोधन में गहलोत सरकार से प्रदेश में पेपर लीक और नकल माफिया को लेकर कई (Gajendra Singh Shekhawat Targets Congress) सवाल किए. उन्होंने गहलोत सरकार पर नकल माफियाओं के संरक्षण का आरोप लगाया है.
शेखावत ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में पेपर लीक ( Paper Leak case in Rajasthan) और नकल माफिया सरकार के संरक्षण में पल रहे हैं. प्रदेश में लगातार प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं, लेकिन सरकार हर बार कहती है हम आरोपियों को पकड़ लेंगे. पिछली बार रीट का पेपर लीक हुआ तो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया था. लेकिन तीन घंटे बाद एक फोन पर उनको छोड़ दिया गया. शेखावत ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जवाब दें कि वह फोन किसने किया था? जिसके फोन से आरोपी सुरेश को छोड़ दिया गया. इसका जवाब इस बार चुनाव में आपको देना होगा.
पढ़ें. RPSC Paper Leak : मुख्य आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन की तैयारी, 72 घंटे का दिया अल्टीमेटम
उन्होंने कहा कि वही सुरेश भारत जोडो यात्रा में अशोक गहलोत, राहुल गांधी और सचिन पायलट के साथ फोटा खिचवा रहा था. अबकी बार फिर उसका नाम आया है. लेकिन पिछली बार पकड़ा तो छोडने का पाप सरकार ने क्यों किया. अगर सुरेश को उस समय नहीं छोड़ते तो आज लाखों युवाओं को परेशानी नहीं उठानी पड़ती. शेखावत ने कहा कि जिस तरीके से राजस्थान के युवाओं के साथ अशोक गहलेात सरकार ने खिलवाड़ किया है, जनता उनके साथ हाथ से हाथ मिलाने को तैयार नहीं है.
डोटासरा को अधिकार नहीं दिया है : हाल ही में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने जोधपुर के लोगों से केंद्रीय जलशक्ति गजेंद्र सिंह को अगले लोकसभा चुनाव में जीतने नहीं देने के लिए आह्वान किया था. इसपर शेखावत ने कहा कि डोटासरा बोलते हैं कि गजेंद्र सिंह लोकसभा में नहीं जाना चाहिए. लेकिन गजेंद्र सिंह के लोकसभा में भेजने का अधिकार जोधपुर की जनता का है. उन्होंने यह अधिकार गोविंद सिंह डोटासरा को नहीं दिया है. शेखावत ने अपने संबोधन में राहुल गांधी की भारत जोड़ा यात्रा को लेकर भी टिप्पणियां की. सभा में जालौर सिरोही सांसद देवजी पटेल, भाजपा के प्रदेशउपाध्यक्ष प्रसन्नचंद मेहता, पूर्व विधायक जोगाराम पटेल सहित अन्य नेता मौजूद रहे.