जोधपुर. जन आक्रोश महाघेराव से पहले केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि शांत राजस्थान को अराजक राजस्थान बनाने का काम अशोक गहलोत सरकार ने किया है. यह सरकार हर मोर्चे पर विफल हुई है. रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे शेखावत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि राजस्थान की सरकार हर मोर्चे पर विफल हुई है. कानून-व्यवस्था जिस तरह से गिरी है.
उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान में से गुंडाराज कायम हुआ है, अपराधियों के हौंसले बढ़े हैं. राज्य की जनता के हितों को लेकर जिस तरह का कुठाराघात हुआ है, इसे लेकर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी जोधपुर में ऐतिहासिक प्रदर्शन करने जा रही है. प्रदर्शन में हजारों की संख्या में लोग एकत्रित होंगे और सरकार की नाकामियों को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन देंगे. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश की सभी 200 विधानसभाओं में लगभग एक लाख किलोमीटर की यात्रा करके लाखों लोगों से संपर्क कर उनके आक्रोश के बिंदुओं को एकत्रित किया. हरेक जिले में जनता से जुड़े हुए विषयों को लेकर बड़े स्तर पर सरकार के घेराव की योजना है.
दरअसल, रविवार को केंद्रीय मंत्री शेखावत ने महावीर उद्यान कलेक्ट्रेट ऑफिस के सामने सोमवार सुबह 10 बजे से होने वाले महाघेराव की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया. शेखावत जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा के साथ आयोजन स्थल पहुंचे थे. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा विपक्ष में रहते हुए जन सरोकार के विषयों को लेकर इस तरह के आंदोलन और प्रदर्शन करती रही है. पहले जन आक्रोश यात्रा निकाली थी, अब हम जिले के स्तर पर आए हैं. इससे आगे बढ़कर हमें विधानसभा या सचिवालय का घेराव करना पड़े तो भी हम पीछे नहीं हटेंगे. उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता के हितों को लेकर कुठाराघात हुआ है और इस शांत राजस्थान को अराजक राजस्थान बनाने का काम वर्तमान की अशोक गहलोत सरकार ने किया है.
बिना प्रावधान की घोषणाएं की है सरकार ने : शेखावत ने कहा कि भारत सरकार की सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने में राजस्थान सरकार विफल हुई है. लगातार नित नए शिगुफे छोड़कर बिना किसी वित्तीय समर्थन के थोथी खोखली घोषणाएं करके चुनाव के समय लोगों को दिग्भ्रमित करने का काम कर रही है. इससे राजस्थान की जनता आक्रोशित है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल चुनाव में काम करने की मशीन नहीं है. भारतीय जनता पार्टी जब से स्थापित हुई है, तब से जनता से जुड़े हुए विषयों, सामान्य लोगों के जीवन से जुड़े हुए विषयों, देश के मान-सम्मान से जुड़े हुए विषयों, देश की एकता और संप्रभुता से जुड़े हुए विषयों को लेकर निरंतर समाज में सक्रिय रहती है.