लूणी (जोधपुर). लूणी के सालावास रोड स्थित तनावड़ा के पास हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में अचानक अलसुबह भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और फैक्ट्री में रखा हुआ लाखों रुपए का फर्नीचर जलकर राख हो गया, हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. वहीं आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है.
इस घटना की सूचना मिलने पर बोरानाडा, शास्त्री नगर, बासनी से 10 दमकलें मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया. वहीं फैक्ट्री मालिक ने बताया कि आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हुआ है. फैक्ट्री में रखा हुआ फर्नीचर माल पूरी तरह से जलकर राख हो गया है.
पढ़ें- बड़ा हादसा टला: कोटा में चलती ट्रेन के ब्रेक जाम होने से लगी आग, समय रहते पाया काबू
बता दें कि पिछले कई दिनों से लगातार ऐसे हादसे देखने को मिला रहे हैं. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर ही आग बुझाने का प्रयास भी किया गया. उसके बाद मौके पर पहुंची दमकलों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. इसमें किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है.