जोधपुर. जिले के 10वीं-12वीं पास विद्यार्थियों को उच्च शिक्षण में मदद करने के लिए एक संस्था आगे आई है. इसके लिए यह संस्था एक प्रवेश परीक्षा का आयोजन करेगी, जिसके परिणाम में उच्च स्थान रखने वाले 60 बच्चों को देश-विदेश के शिक्षण संस्थान में निःशुल्क अध्ययन के लिए फेलोशिप दी जाएगी.
रिमार्केबल एज्यूकेशन नामक संस्था की फाउंडर प्राची गौड़ ने बताया कि इसके तहत प्रतिभावान विद्यार्थियों का चयन एक प्रवेश परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों को विदेश की 50, भारत की पांच यूनिवर्सिटी में निःशुल्क शिक्षा मुहैया कराई जाएगी.
वहीं, इसके अलावा पांच अन्य छात्र-छात्राओं को 50 प्रतिशत छात्रवृति भी दी जाएगी. इस प्रोजेक्ट के तहत 26 मई को शहर के विभिन्न स्कूलों में आयोजित प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी. प्रवेश परीक्षा में 12वीं उत्तीर्ण सभी विषयों के विद्यार्थी अपना आवेदन कर सकते हैं. वहीं, इस परीक्षा का परिणाम 2 जून को घोषित होगा.