ETV Bharat / state

नरेश मीणा के समर्थन में महापंचायत, सरकार को 10 दिन का अल्टीमेटम - WARNING TO GOVERNMENT

टोंक में रविवार को नरेश मीणा के समर्थन में महापंचायत का आयोजन हुआ. इसमें सरकार को 10 दिन का अल्टीमेटम दिया गया.

Mahapanchayat in support of Naresh Meena
नरेश मीणा के समर्थन में महापंचायत (ETV Bharat Tonk)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 29, 2024, 8:30 PM IST

टोंक: जिले के देवली-उनियारा सीट पर उपचुनाव के दौरान हुए थप्पड़ कांड और उसके बाद हिंसा-आगजनी के मामलों में निर्दलीय प्रत्याशी रहे नरेश मीणा और उसके समर्थक जेल में बंद हैं. जिले के समरावता गांव की जनता को न्याय दिलाने व समरावता कांड की न्यायिक जांच के साथ ही अन्य मांगों के लिए टोंक के नगरफोर्ट में रविवार को सर्व समाज की महापंचायत आयोजित की गई. इसमें नरेश मीणा समेत जेल में बंद लोगों को रिहा करने की मांग, समारवरता गांव के लोगों को मुआवजा, न्यायिक जांच की मांग रखी गई.

महापंचायत में प्रहलाद गुंजल ने सरकार को 10 दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर सरकार मांगे नहीं मानती है, तो अगला महापड़ाव राजधानी जयपुर में होगा. प्रहलाद गुंजल ने महापंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि 13 तारीख की समरावता की घटना ने सारे देश को हिलाकर रख दिया. ऐसा दृश्य अंग्रेजों के राज में देखने को मिलता था. एक बार फिर समरावता कांड ने जरनल डायर की याद दिला दी.

महापंचायत के जरिए की गई ये मांगें (ETV Bharat Tonk)

उन्होंने कहा कि क्या एक महिला का हाथ पकड़कर एक अधिकारी का घसीटना अपराध नहीं है. एक नौजवान लड़के ने निर्दलीय चुनाव लड़ लिया. चुनाव से नेता का निर्माण होता है. नरेश मीणा ने जनता के विश्वाश और भरोसे से चुनाव लड़ लिया, लेकिन मुख्यमंत्री ने सारे शासन को उसको रोकने में लगा दिया. आपने उसे जेल में डाल दिया. नरेश जेल से आएगा, तो चार गुना ताकतवर बनकर आएगा.

पढ़ें: समरावता कांड को लेकर चौथ का बरवाड़ा में आयोजित हुई महापंचायत, बड़े आंदोलन की दी चेतावनी - MAHAPANCHAYAT ON SAMRAVATA CASE

पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचिरयावास ने अपने संबोधन में कहा कि यह लड़ाई कांग्रेस, बीजेपी और निर्दलीय की नहीं है. यह लड़ाई अधिकारों की है. भजनलाल जी यह भी कह सकते हैं कि बीजेपी वालों को कूट दो, समरावता में आधी रात में मुख्यमंत्री ने पुलिस गांव में भेज दी. राजस्थान में कई मुख्यमंत्री रहे, लेकिन भजनलाल सरकार ने रात में गांव में पुलिस घुसा दी. वोट की चोट से देश चलता है. वोट की चोट से अपराध करने वाला डरता है. यहां जो भी लोग आए हैं, उनका स्वाभिमान है. डॉक्टर किरोड़ी लाल पर भजनलाल भारी पड़ गए.

पढ़ें: थप्पड़ कांड पर बोले बेनीवाल: इसे जाट मीणा बनाने की जरूरत नहीं, मैं होता तो SDM को तीन चार थप्पड़ मारता - RLP CHIEF HANUMAN BENIWAL

मध्यप्रदेश के विधायक बाबूलाल झंडेल ने कहा कि है इस मंच पर भाषण से काम नहीं होगा, बल्कि आत्मा से काम होगा. बाप के विधायक जयकिशन पटेल ने अपने सबोधन में कहा कि राजस्थान और देश में जो भी लोग दलित शोषित के लिए लड़ते हैं, उनके खिलाफ सरकार कार्रवाई करती है. अगर कोई गांव की जनता, अपना हक मांगती है, तो गलत क्या है. करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना, पूर्व आईएएस केसी घुमरिया ने भी सभा को संबोधित किया.

टोंक: जिले के देवली-उनियारा सीट पर उपचुनाव के दौरान हुए थप्पड़ कांड और उसके बाद हिंसा-आगजनी के मामलों में निर्दलीय प्रत्याशी रहे नरेश मीणा और उसके समर्थक जेल में बंद हैं. जिले के समरावता गांव की जनता को न्याय दिलाने व समरावता कांड की न्यायिक जांच के साथ ही अन्य मांगों के लिए टोंक के नगरफोर्ट में रविवार को सर्व समाज की महापंचायत आयोजित की गई. इसमें नरेश मीणा समेत जेल में बंद लोगों को रिहा करने की मांग, समारवरता गांव के लोगों को मुआवजा, न्यायिक जांच की मांग रखी गई.

महापंचायत में प्रहलाद गुंजल ने सरकार को 10 दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर सरकार मांगे नहीं मानती है, तो अगला महापड़ाव राजधानी जयपुर में होगा. प्रहलाद गुंजल ने महापंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि 13 तारीख की समरावता की घटना ने सारे देश को हिलाकर रख दिया. ऐसा दृश्य अंग्रेजों के राज में देखने को मिलता था. एक बार फिर समरावता कांड ने जरनल डायर की याद दिला दी.

महापंचायत के जरिए की गई ये मांगें (ETV Bharat Tonk)

उन्होंने कहा कि क्या एक महिला का हाथ पकड़कर एक अधिकारी का घसीटना अपराध नहीं है. एक नौजवान लड़के ने निर्दलीय चुनाव लड़ लिया. चुनाव से नेता का निर्माण होता है. नरेश मीणा ने जनता के विश्वाश और भरोसे से चुनाव लड़ लिया, लेकिन मुख्यमंत्री ने सारे शासन को उसको रोकने में लगा दिया. आपने उसे जेल में डाल दिया. नरेश जेल से आएगा, तो चार गुना ताकतवर बनकर आएगा.

पढ़ें: समरावता कांड को लेकर चौथ का बरवाड़ा में आयोजित हुई महापंचायत, बड़े आंदोलन की दी चेतावनी - MAHAPANCHAYAT ON SAMRAVATA CASE

पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचिरयावास ने अपने संबोधन में कहा कि यह लड़ाई कांग्रेस, बीजेपी और निर्दलीय की नहीं है. यह लड़ाई अधिकारों की है. भजनलाल जी यह भी कह सकते हैं कि बीजेपी वालों को कूट दो, समरावता में आधी रात में मुख्यमंत्री ने पुलिस गांव में भेज दी. राजस्थान में कई मुख्यमंत्री रहे, लेकिन भजनलाल सरकार ने रात में गांव में पुलिस घुसा दी. वोट की चोट से देश चलता है. वोट की चोट से अपराध करने वाला डरता है. यहां जो भी लोग आए हैं, उनका स्वाभिमान है. डॉक्टर किरोड़ी लाल पर भजनलाल भारी पड़ गए.

पढ़ें: थप्पड़ कांड पर बोले बेनीवाल: इसे जाट मीणा बनाने की जरूरत नहीं, मैं होता तो SDM को तीन चार थप्पड़ मारता - RLP CHIEF HANUMAN BENIWAL

मध्यप्रदेश के विधायक बाबूलाल झंडेल ने कहा कि है इस मंच पर भाषण से काम नहीं होगा, बल्कि आत्मा से काम होगा. बाप के विधायक जयकिशन पटेल ने अपने सबोधन में कहा कि राजस्थान और देश में जो भी लोग दलित शोषित के लिए लड़ते हैं, उनके खिलाफ सरकार कार्रवाई करती है. अगर कोई गांव की जनता, अपना हक मांगती है, तो गलत क्या है. करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना, पूर्व आईएएस केसी घुमरिया ने भी सभा को संबोधित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.